पटना: पटना जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित PDCA वुमेंस लीग सीजन-2 का शानदार आगाज हुआ। पटना के अभिषेक क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे इस लीग के दूसरे मैच में RENU Xi ने UMA Xi को 5 विकेट से हराकर जीत के साथ शुरुआत कर दी है।
UMA Xi ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। UMA Xi के लिए तीन बैटर ने दहाई अंक का आंकड़ा पार किया। नंदिनी पंडित ने 26, ममता कुमारी ने 11 और तेजस्वी सिन्हा ने 18 रन बनाए। जबकि अतिरिक्त के रूप में 42 रन बने। RENU Xi के संतोषी कुमारी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 11 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उसके अलावा अस्था पांडेय ने 2 और संध्या वर्मा ने 2 विकेट चटकाए।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी RENU Xi की बैटर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट से मुकाबले को जीत लिया। ऐंड्री ने 36, रितिका राज ने 16, याशिका ने 18 और संतोषी कुमारी ने नाबाद 10 रन बनाकर मुकाबले को जीत लिया। अतिरिक्त के रूप में 26 रन मिले। UMA Xi के लिए साक्षी कुमारी ने 4 और नंदिनी पंडित ने 1 विकेट चटकाए। संतोषी को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।