KRIDA NEWS

PDCA वुमेंस लीग सीजन-2 में संतोषी की चौके से RENU Xi जीता, UMA Xi को 5 विकेट से हराया

पटना: पटना जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित PDCA वुमेंस लीग सीजन-2 का शानदार आगाज हुआ। पटना के अभिषेक क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे इस लीग के दूसरे मैच में RENU Xi ने UMA Xi को 5 विकेट से हराकर जीत के साथ शुरुआत कर दी है।

UMA Xi ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। UMA Xi के लिए तीन बैटर ने दहाई अंक का आंकड़ा पार किया। नंदिनी पंडित ने 26, ममता कुमारी ने 11 और तेजस्वी सिन्हा ने 18 रन बनाए। जबकि अतिरिक्त के रूप में 42 रन बने। RENU Xi के संतोषी कुमारी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 11 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उसके अलावा अस्था पांडेय ने 2 और संध्या वर्मा ने 2 विकेट चटकाए।

जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी RENU Xi की बैटर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट से मुकाबले को जीत लिया। ऐंड्री ने 36, रितिका राज ने 16, याशिका ने 18 और संतोषी कुमारी ने नाबाद 10 रन बनाकर मुकाबले को जीत लिया। अतिरिक्त के रूप में 26 रन मिले। UMA Xi के लिए साक्षी कुमारी ने 4 और नंदिनी पंडित ने 1 विकेट चटकाए। संतोषी को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

Read More

कासा पिकोला कप अंडर-12 स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट 20 मई से, ट्रॉफी का हुआ अनावरण

पटना: सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन अपने 25वें वर्षगांठ के अवसर पर आगामी 20 मई से होने वाले सरदार पटेल स्कूल क्रिकेट फेस्टिवल के अंतर्गत होने वाले विभिन्नु आयु वर्ग के मुकाबले में विजेता व उपविजेता टीमों को दी जाने वाली ट्रॉफी का अनावरण राजधानी पटना के कासा पिकोला रेस्टूरेंट में किया गया।

ट्रॉफी का अनावरण बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी, पटना नगर निगम सशक्त समिति के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी, कासा पिकोला रेस्टूरेंट के निदेशक राजेश शर्मा, ग्रेटर नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के ब्रांडिंग एवं प्रमोशन हेड अश्वनी शर्मा, मायकैरियर व्यू के निदेशक सुनील कुमार, टर्निंग प्वायंट के निदेशक विजय शर्मा, प्राण लाइफलॉर्ड के अभय सिंह, सुमित एंड शर्मा स्पोट्र्स के निदेशक सुमित शर्मा और सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार ने संयुक्त रूप से किया। सबों का स्वागत कासा पिकोला रेस्टूरेंट के निदेशक राजेश शर्मा ने शॉल समर्पित कर दिया।

इस क्रिकेट फेस्टिवल में अंडर-12 आयु वर्ग के मुकाबले कासा पिकोला कप, अंडर-13 आयु वर्ग के मुकाबले टर्निंग प्वायंट कप, अंडर-14 आयु वर्ग के मुकाबले कैरियर व्यू कप और अंडर-15 आयु वर्ग के मुकाबले जीएनआईओटी कप के लिए खेले जायेंगे।
इस मौके पर अतिथियों ने सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यह फाउंडेशन बिहार में क्रिकेट को बढ़ाने के लिए जो काम किया है वह अद्वितीय है।

जहां से क्रिकेट का पहला पायदान शुरू होता है वहीं सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देता है। इसके द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा दिखा कर क्रिकेटर आगे बढ़ते हैं जो जिला से लेकर राज्य टीम का हिस्सा बनते हैं। कासा पिकोला रेस्टूरेंट के निदेशक राजेश शर्मा ने एक बार फिर दोहराया कि वह हमेशा सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के साथ खड़ा है।

प्राण लाइफलॉर्ड के अभय सिंह ने कहा कि हमारी कंपनी की ओर से बच्चों को अल्पहार के रूप में बिस्कूट, जूस आदि दिये जायेंगे।फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार ने बताया कि इस फेस्टिवल की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। आयोजन की शुरुआत अंडर-12 आयु वर्ग से होगा। उद्घाटन कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर होगा। इसके मुकाबले अन्य जगहों पर भी खेले जायेंगे।

प्रतियोगिता के दौरान पुरस्कारों की बारिश होगी। सभी वर्ग में विजेता व उपविजेता टीमों को चमचमाती ट्रॉफी के साथ खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही प्रतिदिन मैच ऑफ द मैच, टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट उदीयमान प्लेयरों को पुरस्कृत किया जायेगा।

टूर्नामेंट के संबंध में विशेष जानकारी के लिए सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी से मोबाइल नंबर 9386962380 और नवीन कुमार से मोबाइल नंबर 9113311313 पर संपर्क कर सकते हैं।

Read More

BCA का एसजीएम 25 मई को, चुनाव प्रक्रिया होगी शुरू- सचिव अमित कुमार

पटना। बिहार क्रिकेट संघ (BCA) के नियमित आम चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ करने के लिए 25 मई (रविवार) को विशेष आम सभा (SGM) का आयोजन किया जाएगा। यह बैठक पटना के होटल अलकाजार में सुबह 11 बजे से शुरू होगी। इसकी जानकारी बिहार क्रिकेट संघ के सचिव अमित कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।

अमित कुमार ने बताया कि विशेष आम सभा में बिहार क्रिकेट संघ से संबद्ध सभी जिला संघों के वैध प्रतिनिधि शामिल होंगे। बैठक में चुनाव प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इसमें चुनाव अधिकारी की नियुक्ति के साथ-साथ वर्तमान में पटना उच्च न्यायालय में लंबित एलपीए 840 एवं 906/2024 मामलों में निर्णय आने तक के लिए लोकपाल एवं नैतिक अधिकारी की नियुक्ति जैसे विषयों पर निर्णय लिए जाएंगे।

सचिव ने यह भी बताया कि विशेष आम सभा से संबंधित सभी जानकारियां बिहार क्रिकेट संघ की आधिकारिक वेबसाइट www.biharcricketassociations.com पर उपलब्ध हैं।

Read More

PDCA वुमेंस लीग सीजन-2 में संतोषी की चौके से RENU Xi जीता, UMA Xi को 5 विकेट से हराया

पटना: पटना जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित PDCA वुमेंस लीग सीजन-2 का शानदार आगाज हुआ। पटना के अभिषेक क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे इस लीग के दूसरे मैच में RENU Xi ने UMA Xi को 5 विकेट से हराकर जीत के साथ शुरुआत कर दी है।

UMA Xi ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। UMA Xi के लिए तीन बैटर ने दहाई अंक का आंकड़ा पार किया। नंदिनी पंडित ने 26, ममता कुमारी ने 11 और तेजस्वी सिन्हा ने 18 रन बनाए। जबकि अतिरिक्त के रूप में 42 रन बने। RENU Xi के संतोषी कुमारी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 11 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उसके अलावा अस्था पांडेय ने 2 और संध्या वर्मा ने 2 विकेट चटकाए।

जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी RENU Xi की बैटर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट से मुकाबले को जीत लिया। ऐंड्री ने 36, रितिका राज ने 16, याशिका ने 18 और संतोषी कुमारी ने नाबाद 10 रन बनाकर मुकाबले को जीत लिया। अतिरिक्त के रूप में 26 रन मिले। UMA Xi के लिए साक्षी कुमारी ने 4 और नंदिनी पंडित ने 1 विकेट चटकाए। संतोषी को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

Read More

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में रजनीकांत के शतक से अधिकारी इलेवन व तुषारकांत के छक्के से बीपीएचसीएल विजयी

पटना: पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में गुरुवार को खेले गए मैचों में पहले बल्लेबाजों के बल्ले से रन बरसे फिर गेंदबाजों का कहर। मुकाबले में अधिकारी इलेवन और बीपीएचसीएल ने बाजी मारी। अधिकारी इलेवन ने रिकॉर्ड 7 विकेट पर 477 रन का स्कोर खड़ा किया। अधिकारी इलेवन ने बाटा सीसी को 319 रन और बीपीएचसीएल ने वाईसीसी को 161 रन से हराया।

22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी पर खेले गए मैच में बीपीएचसीएल ने 40 ओवर में 9 विकेट पर 306 रन बनाये। जवाब में वाईसीसी की टीम 30.4 ओवर में 145 रन पर ऑल आउट हो गई। बीपीएचसीएल की ओर से सिद्धांत विजय ने 62 और यशस्वी शुक्ला ने 60 रन की पारी खेली। तुषारकांत ने 6 विकेट चटकाये। तुषारकांत (13 रन, 6 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर: बीपीएचसीएल : 40 ओवर में नौ विकेट पर 306 रन, सिद्धांत विजय 62, अनमोल आनंद 40, यशस्वी शुक्ला 60, अभिलाष कुमार 19, तुषारकांत 13, राहुल कुमार 29, प्रदीप 25, संतोष कुमार 17, अतिरिक्त 29, सुशांत 3/48, युवराज सिंह 3/54,पीयूष 1/53, रोहित पांडेय 2/54! वाईसीसी : 30.4 ओवर में 145 रन, प्रियांशु कुमार 38, पीयूष 15,धनंजय कुमार सिंह 19, रोहित पांडेय 47, अतिरिक्त 13, हसनैन 1/23, अंकेश 1/32, तुषारकांत 6/22, यशस्वी शुक्ला 1/5

जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी में चल रहे मुकाबले में अधिकारी इलेवन ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। रजनीकांत (120 रन), रौशन (89 रन) और सचिन कुमार (68) की शानदार बैटिंग की बदौलत 40 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 477 रन बनाये। जवाब में बाटा सीसी की टीम 28.3 ओवर में 158 रन पर ऑल आउट हो गई। सचिन कुमार (68 रन, 3 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर: अधिकारी इलेवन : 40 ओवर में 7 विकेट पर 477 रन, रजनीकांत 120, कुमार रजनीश 46, आकाश राज 59, सचिन कुमार 68, मोनू कुमार 37, रौशन 89, प्रिंस नाबाद 30, प्रभात 12, मलय राज नाबाद 1, अतिरिक्त 15, मोनू कुमार 1/93, शिवम कुमार 2/92,राजेश कुमार 2/89, मनीष कुमार 2/51! बाटा सीसी : 28.3 ओवर में 158 रन पर ऑल आउट सत्यम कुमार झा 33, राजेश 10, मनीष 10, आयुष आनंद 18, पीयूष कुमार 16, विवेक यादव 13, मोनू कुमार 22, अतिरिक्त 17, मलय राज 1/52, सचिन कुमार 3/28,रौशन 1/27, प्रभात कुमार 3/27, कुमार रजनीश 1/13

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.