May 16, 2025
No Comments
पटना: पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में गुरुवार को खेले गए मैचों में पहले बल्लेबाजों के बल्ले से रन बरसे फिर गेंदबाजों का कहर। मुकाबले में अधिकारी इलेवन और बीपीएचसीएल ने बाजी मारी। अधिकारी इलेवन ने रिकॉर्ड 7 विकेट पर 477 रन का स्कोर खड़ा किया। अधिकारी इलेवन ने बाटा सीसी को 319 रन और बीपीएचसीएल ने वाईसीसी को 161 रन से हराया।
22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी पर खेले गए मैच में बीपीएचसीएल ने 40 ओवर में 9 विकेट पर 306 रन बनाये। जवाब में वाईसीसी की टीम 30.4 ओवर में 145 रन पर ऑल आउट हो गई। बीपीएचसीएल की ओर से सिद्धांत विजय ने 62 और यशस्वी शुक्ला ने 60 रन की पारी खेली। तुषारकांत ने 6 विकेट चटकाये। तुषारकांत (13 रन, 6 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर: बीपीएचसीएल : 40 ओवर में नौ विकेट पर 306 रन, सिद्धांत विजय 62, अनमोल आनंद 40, यशस्वी शुक्ला 60, अभिलाष कुमार 19, तुषारकांत 13, राहुल कुमार 29, प्रदीप 25, संतोष कुमार 17, अतिरिक्त 29, सुशांत 3/48, युवराज सिंह 3/54,पीयूष 1/53, रोहित पांडेय 2/54! वाईसीसी : 30.4 ओवर में 145 रन, प्रियांशु कुमार 38, पीयूष 15,धनंजय कुमार सिंह 19, रोहित पांडेय 47, अतिरिक्त 13, हसनैन 1/23, अंकेश 1/32, तुषारकांत 6/22, यशस्वी शुक्ला 1/5
जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी में चल रहे मुकाबले में अधिकारी इलेवन ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। रजनीकांत (120 रन), रौशन (89 रन) और सचिन कुमार (68) की शानदार बैटिंग की बदौलत 40 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 477 रन बनाये। जवाब में बाटा सीसी की टीम 28.3 ओवर में 158 रन पर ऑल आउट हो गई। सचिन कुमार (68 रन, 3 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर: अधिकारी इलेवन : 40 ओवर में 7 विकेट पर 477 रन, रजनीकांत 120, कुमार रजनीश 46, आकाश राज 59, सचिन कुमार 68, मोनू कुमार 37, रौशन 89, प्रिंस नाबाद 30, प्रभात 12, मलय राज नाबाद 1, अतिरिक्त 15, मोनू कुमार 1/93, शिवम कुमार 2/92,राजेश कुमार 2/89, मनीष कुमार 2/51! बाटा सीसी : 28.3 ओवर में 158 रन पर ऑल आउट सत्यम कुमार झा 33, राजेश 10, मनीष 10, आयुष आनंद 18, पीयूष कुमार 16, विवेक यादव 13, मोनू कुमार 22, अतिरिक्त 17, मलय राज 1/52, सचिन कुमार 3/28,रौशन 1/27, प्रभात कुमार 3/27, कुमार रजनीश 1/13