पटना: पटना जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित PDCA वुमेंस लीग सीजन-2 का शानदार आागज हुआ। इस टूर्नामेंट का उद्धाटन पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी कुमार मृदुल और सौरव चक्रवर्ती ने किया। पहले मैच में CMS XI ने ABDIN XI को 7 रनों से हराकर जीत हासिल कर ली। सीएमएस इलेवन के सिद्धि कुमारी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
पटना के अभिषेक क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे पहले मुकाबले में ABDIN XI की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। CMS XI ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 114 रन बनाए। सीएमएस के लिए याशिस्ता सिंह ने 23, स्वर्णिमा चक्रवर्ती ने 21, साक्षी सिंह ने 16 रन बनाए। वहीं अतिरिक्त के रूप में 33 रन मिला। ABDIN XI के लिए खुशी ने 4, सलोनी कुमारी ने 2 और गीतांजलि ने 2 विकेट लेने में सफल रही।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी ABDIN XI की टीम 107 रनों पर ही ऑल आउट हो गई औऱ इस मुकाबले को महज 7 रनों से गंवा दिया। ABDIN XI के लिए सोनी कुमारी ने 29, प्रीति प्रिया ने 35 रन बनाए। इन दोनों के अलावा किसी और बैटर ने दहाई अंक का आंकडा भी पार नहीं किया। जबकि अतिरिक्त के रूप में 29 रन बने। सीएमएस के लिए सिद्धि कुमारी ने 3, रिषिका किंजल ने 3 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिला दी।