पटना: पटना जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित PDCA वुमेंस लीग सीजन-2 की शुरुआत 15 मई से होने जा रही है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन बिहार क्रिकेट अकादमी, संपतचक ग्राउंड में किया जाएगा। टूर्नामेंट का उद्देश्य महिला क्रिकेट को बढ़ावा देना और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को एक बेहतर मंच प्रदान करना है।
अनिवार्य उपस्थिति व सख्त निर्देश
सभी खिलाड़ियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि लीग के सभी मैचों में भाग लेना अनिवार्य है। किसी भी प्रकार की गैर-हाजिरी या बहाने को स्वीकार नहीं किया जाएगा। जो खिलाड़ी अनुपस्थित रहेंगी, उनके खिलाफ उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। सभी मैच सफेद ड्रेस (White Dress) में खेले जाएंगे।
PDCA में भाग लेने वाली टीमें व उनके खिलाड़ी
इस सीजन में पांच टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें पटना जिले की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेट खिलाड़ी शामिल हैं। ये टीमें हैं – CMS XI, Abdin XI, Jyoti CC, Renu XI और UMA XI।
CMS XI
सुहानी (C), यशिता सिंह, स्वर्णिमा चक्रवर्ती, ऋषिका किंजल, रिद्धि (WK), चैताली संजीत, साक्षी सिंह, अंकिता यादव, ऋषिका कश्यप, सिद्धि (लेफ्ट आर्म स्पिनर), सान्वी सिंह, शिवानी कुमारी, स्नेहा कुमारी, सनाया राज गुप्ता, रीवा चौधरी
ABDIN XI
प्रीति प्रिया (C), पूजा, गीताांजली रानी, सोनी कुमारी (WK), पलक सिंह राठौर, वंधना सिंह, सलेहा अली हुसैन, सलोनी कुमारी, गरिमा कुमारी, अनन्या चंद्रा, खुशी कुमारी, सोनम कुमारी, खुशी कुमारी (दूसरी), महिमा शेखर, समायरा
JYOTI CC
कुशमांडा मंगली (WK), प्रिया रानी, त्रयोशी चटर्जी, स्नेहा प्रकाश, कुमारी तपसी, प्राची सिंह, प्राची कुमारी (C), स्वीटी कुमारी, लक्की, सुर्यांशी, आराध्या प्रियदर्शिनी, वैश्णवी सिंह, सौम्या, निशु, संभववी सिंह
RENU XI
संध्या वर्मा (C), सौम्या अखौरी, आस्था पांडेय, संतोशी, यशिका राज, रितिका राज, यशोदा (WK), वर्षा कुमारी, सौम्या वत्स, आराध्या राज, सिद्धि कुमारी, अनन्या, सान्वी सिन्हा, आराध्या यादव, राखी चंदेल
UMA XI
तेजस्वी (C), ममता कुमारी पटेल (WK), नंदनी पंडित, डॉली, साक्षी कुमारी, साक्षी राज चौधरी, मुस्कान, संस्कृति रुखैयार, सुमेश चौधरी, आहाना राज आनंद, श्रेयशी, कृतिका कनक, नैना गुप्ता, सुनीक्षा वल्स, आराध्या सिंह
पटना जिला वुमेंस क्रिकेट लीग का कार्यक्रम
CMS XI vs ABDIN XI (15 मई को सुबह 8 बजे)
RENU XI vs UMA XI (15 मई को दोपहर 2 बजे)
JYOTI CC vs UMA XI (16 मई को सुबह 8 बजे)
CMS XI vs RENU XI (16 मई को दोपहर 2 बजे)
UMA XI vs CMS XI (17 मई को सुबह 8 बजे)
ABDIN XI vs JYOTI CC (17 मई को दोपहर 2 बजे)
RENU XI vs ABDIN XI (18 मई को सुबह 8 बजे)
JYOTI CC vs CMS XI (18 मई को दोपहर 2 बजे)
RENU XI vs JYOTI CC (19 मई को सुबह 8 बजे)
UMA XI vs ABDIN XI (19 मई को दोपहर 2 बजे)