पटना: पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में 14 मई यानी बुधवार को खेले गए मैचों में अमर सीसी और पेसू ने जीत हासिल की। अमर सीसी ने सिटी स्टूडेंट क्लब को 3 विकेट जबकि पेसू ने बाटा सीसी को 7 रन से हराया।
बुधवार को खेले गए मैच में सिटी स्टूडेंट क्लब की ओर से बलजीत सिंह बिहारी (107 रन) और मुद्दसिर बाबू (100) ने शतक जमाये पर यह बेकार चला गया। अमर सीसी के आर्यमन सिंह (68 रन), आयुष कुमार (52) और अभिषेक कुमार (नाबाद 57) की अर्धशतकीय पारियां काम आ गई।
जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में सिटी स्टूडेंट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 35 ओवर में 3 विकेट पर 236 रन बनाये। जवाब में अमर सीसी की टीम 32 ओवर में 7 विकेट पर 237 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। बलजीत सिंह बिहारी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर: सिटी स्टूडेंट क्लब : 35 ओवर में 3 विकेट पर 236 रन, मंजीत कुमार 12, मुद्दसिर बाबू नाबाद 100,बलजीत सिंह बिहारी नाबाद 107, सिद्धांत सागर 2/46 ! अमर सीसी : 32 ओवर में 7 विकेट 237 रन, आर्यमन सिंह 68,रवि शंकर 11,आयुष कुमार 52, अभिषेक कुमार नाबाद 57,अर्जुन नाबाद 19, अतिरिक्त 14, मंजीत कुमार 2/36, विशाल 1/49, राज दीप 2/52
22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में पेसू ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 32.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 193 रन बनाये। जवाब में बाटा सीसी की टीम 33.5 ओवर में 86 रन पर ऑल आउट हो गई। पेसू की ओर से बाबुल कुमार ने 73 और पीयूष कुमार ने 61 रन की पारी खेली। बाटा सीसी की ओर से सत्यम कुमार झा ने 59 रन बनाये। पेसू के राहुल राठौर ने 4, हर्ष राज ने 3 और बाटा सीसी के मोनू ने 3 विकेट चटकाये। राहुल राठौर को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर: पेसू : 32.1 ओवर में 193 रन पर ऑल आउट पीयूष कुमार सिंह 61, आकाश वर्मा 15, बाबुल कुमार 73, शुभम कुमार नाबाद 11, अतिरिक्त 11,मोनू कुमार 3/35,शिवम कुमार 2/23,प्रिंस कुमार 1/55,राजेश कुमार 2/24, मनीष कुमार 1/14 ! बाटा सीसी : 33.5 ओवर में 186 रन पर ऑल आउट सत्यम कुमार 59, राजेश कुमार 48, आयुष आनंद 31, राजेश कुमार नाबाद 24, अतिरिक्त 13, पवन कुमार 1/44, राहुल राठौर 4/14, हर्ष राज 3/35