पटना: पटना जिला क्रिकेट संघ (PDCA) के पूर्व सहायक सचिव अरुण कुमार सिंह के निधन की खबर से क्रिकेट प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गई है। उनका निधन 29 मई को हुआ। उनके निधन को क्रिकेट समुदाय ने एक अपूरणीय क्षति बताया है।
पटना जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रणवीर ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए कहा कि स्वर्गीय अरुण कुमार सिंह एक कुशल प्रशासक होने के साथ-साथ एक अच्छे क्रिकेट खिलाड़ी भी थे। उन्होंने कहा कि अरुण जी का स्वभाव बेहद हंसमुख और मिलनसार था और वे क्रिकेट प्रशासन में अनुशासन व समर्पण के प्रतीक माने जाते थे।
इस दुखद अवसर पर पटना जिला क्रिकेट संघ के कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जहां उपस्थित सभी क्रिकेट प्रेमियों और अधिकारियों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से रवि शंकर प्रसाद सिंह, नवीन कुमार जमुवार, प्रेम बल्लभ सहाय, विजय कुमार पांडे, सुरेश मिश्रा, आशीष कुमार वर्मा, सुनील पासवान समेत कई अन्य वरिष्ठ खिलाड़ी, अधिकारी और क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे।
पटना क्रिकेट संघ ने अरुण कुमार सिंह के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका काम और व्यक्तित्व क्रिकेट जगत को सदैव प्रेरणा देता रहेगा।