पटना: स्थानीय कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर 25 मई यानी रविवार से सरदार पटेल स्कूली क्रिकेट फेस्टिवल के अंतर्गत शुरू हो रहे जीएनओआईटी कप अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज होगा।
सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित हो रहे इस मेगा स्कूली क्रिकेट फेस्टिवल के अंतर्गत अंडर-15 वर्ग का पहला मुकाबला एसकेपुरी क्रिकेट एकेडमी बनाम लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट के बीच खेला जायेगा। पहले दिन का दूसरा मैच वाईसीसी बनाम करुणा सीसी होगा।
यह जानकारी देते हुए सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार ने बताया कि अंडर-15 वर्ग के मुकाबले कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जायेंगे।
कार्यक्रम इस प्रकार है
25 मई : एसकेपुरी एकेडमी बनाम लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट, वाईसीसी बनाम करुणा सीसी
26 मई : एके सीसी बनाम गोल सीए, सरदार पटेल सीसी बनाम सीसीसी
27 मई : सरदार पटेल सीसीसी बनाम सीएपी, कैम्ब्रिज सीसी बनाम 22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी