पटना: यशस्वी शुक्ला (101 रन, 2 विकेट) के हरफनमौला खेल की बदौलत बीपीएचसीएल ने पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सिटी स्टूडेंट क्लब को 63 रन से हराया। बीपीएचसीएल की ओर से राहुल कुमार (71 रन) ने अर्धशतक जमाया। सिटी स्टूडेंट क्लब के बलजीत बिहारी (78 रन) और मोहित रौशन (59 रन) का पचासा और प्राज्ज्वल (5 विकेट) की मेहनत बेकार चली गई।
22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस बीपीएचसीएल ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 39.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 301 रन बनाये। सिद्धांत विजय ने 47,अभिलाष कुमार ने 15, यशस्वी शुक्ला ने 101, राहुल कुमार ने 71, प्रदीप ने 13, अंकेश ने 20 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 15 रन बने। सिटी स्टूडेंट क्लब की ओर से प्राज्ज्वल ने 5, आलोक यादव और आयुष राज ने 2-2 विकेट चटकाये।
जवाब में सिटी स्टूडेंट क्लब की टीम निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट पर 238 रन ही बना सकी। सुधांशु प्रभाकर ने 24, कार्तिक यादव ने 36,बलजीत सिंह बिहारी ने 78,मोहित रौशन ने 59, रोहित राज ने 17 रन बनाये। बीपीएचसीएल की ओर से प्रदीप, तुषारकांत, राहुल कुमार और यशस्वी शुक्ला ने 2-2 जबकि रितेश श्रीवास्तव ने 1 विकेट चटकाये। विजेता टीम के यशस्वी शुक्ला को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
बीपीएचसीएल : 39.3 ओवर में 301 रन, सिद्धांत विजय 47, अभिलाष कुमार 15,यशस्वी शुक्ला 101, राहुल कुमार 71,प्रदीप 13, अंकेश 20, अतिरिक्त 15, प्राज्ज्वल 5/30, आलोक 2/39, आयुष राज 2/97
सिटी स्टूडेंट क्लब : 40 ओवर में 9 विकेट पर 238 रन, सुधांशु प्रभाकर 24, कार्तिक यादव 36, बलजीत सिंह बिहारी 78,मोहित रौशन 59, रोहित राज 17, रितेश श्रीवास्तव 1/22, प्रदीप 2/38, तुषारकांत 2/48, राहुल कुमार 2/61, यशस्वी शुक्ला 2/8