KRIDA NEWS

बिहार राज्य महिला फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता का आगाज आज 24 मई से पटना में

पटना: बिहार में शतरंज को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में बिहार राज्य महिला फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 24 मई 2024 से पॉलिटेक्निक कॉलेज, पाटलिपुत्र, पटना में शुरू होगी।

राज्य स्तर की इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में अब तक राज्यभर की लगभग 50 चयनित महिला खिलाड़ी, जिनमें कई राष्ट्रीय स्तर की दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल हैं, अपनी प्रविष्टि भेज चुकी हैं। प्रतियोगिता के आधार पर राज्य महिला शतरंज टीम का चयन किया जाएगा, जो आगामी राष्ट्रीय महिला शतरंज प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी।

अखिल बिहार शतरंज संघ के सचिव धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि यह पहली बार है जब राज्य महिला शतरंज प्रतियोगिता को फिडे रेटिंग प्रतियोगिता के रूप में मान्यता मिली है। प्रतियोगिता की मुख्य निर्णायक के रूप में फिडे आर्बिटर पिंकी बनर्जी तथा उप मुख्य निर्णायक के रूप में फिडे आर्बिटर प्रियंका कुमारी की नियुक्ति की गई है।

प्रतियोगिता के कुशल संचालन हेतु अंतरराष्ट्रीय आर्बिटर नंदकिशोर को प्रतियोगिता का निदेशक बनाया गया है। यह आयोजन न केवल महिला खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा अवसर है, बल्कि बिहार में शतरंज को बढ़ावा देने की दिशा में एक सशक्त प्रयास भी है।

Read More

बिहार की जूनियर सॉफ्टबॉल टीम घोषित, श्रेया और सुजल राज को सौंपी गई कमान

पटना: चंडीगढ़ में 29 मई से 2 जून तक आयोजित होने जा रही 43वीं अखिल भारतीय जूनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता के लिए बिहार की बालक और बालिका वर्ग की टीमों की घोषणा कर दी गई है। यह जानकारी सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार की सचिव प्राची शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

प्राची शर्मा ने जानकारी दी कि टीमों का चयन एक महीने तक चले प्रशिक्षण शिविर के बाद किया गया। इस कैंप में बिहार के विभिन्न जिलों से कुल 60 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। खिलाड़ियों के प्रदर्शन, फिटनेस, तकनीकी कौशल और अनुशासन के आधार पर अंतिम चयन किया गया है। बालक वर्ग की कप्तानी सुजल राज को सौंपी गई है, जबकि बालिका टीम की कमान श्रेया रमेश के हाथों में होगी।

टीमों की घोषणा के अवसर पर सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष गौतम कनोड़िया, कोषाध्यक्ष पवन कुमार, सदस्य मधु शर्मा और अजय नारायण शर्मा ने सभी खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं और विश्वास जताया कि बिहार की टीम इस बार राष्ट्रीय मंच पर दमदार प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन करेंगी।

बिहार की बालक और बालिका टीम इस प्रकार है-

बालक टीम: सुजल राज (कप्तान), राजवीर सिंह, आदित्य कुमार कश्यप, अश्वनी राज, ज्योति राज तिवारी, पृथ्वी राज पांडे, कृष्ण कुमार कश्यप, हिमांशु पटेल, रवीन्द्र कुमार सिंह, आदर्श कुमार, कृष्ण कुमार गुप्ता, मोहम्मद शारिक अली, निखिल कुमार, अंशू कुमार (उप कप्तान), शुभम राय, प्रिंस राज। कोच : सौरव कुमार।

बालिका टीम: श्रेया रमेश (कप्तान), श्रुति प्रिया (उप कप्तान), नेहा यादव, कल्पना, कृतिका खरबंदा, आराध्य नारायण, आराध्या कुमारी, जिज्ञासा भारती,  सृष्टि,  शांभवी शर्मा, अनीशा, शिखा रानी, वन्दना, निकिता कुमारी, शगुन, संध्या। कोच: अंकित कुमार।

सॉफ्टबॉल संघ की ओर से खिलाड़ियों को शुभकामनाओं के साथ यह भी कहा गया कि राज्य में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के चयन एवं प्रतियोगिताएं महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। खिलाड़ियों से अपेक्षा की जा रही है कि वे न केवल मैदान में अपने खेल से बल्कि अपने व्यवहार से भी बिहार की छवि को उज्जवल बनाएंगे।

Read More

जीएनआईओटी कप क्रिकेट में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना और 22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी विजयी

पटना: स्थानीय कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे जीएनआईओटी कप अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार यानी 27 मई को खेले गए मुकाबलों में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना और 22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल की। क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना ने सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी रेड को 119 रन और 22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी ने श्रीराम खेल मैदान को 77 रन से हराया।

पहले मैच में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना ने टॉस जीता और उज्ज्वल राज के 82 रन की मदद से 9 विकेट पर 207 रन बनाये। सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी की ओर से अंशु ने 5 विकेट चटकाये। जवाब में शुभ श्लोक की सधी गेंदबाजी के आगे सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी की टीम 11.4 ओवर में 88 रन पर सिमट गई और इस तरह क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना ने 119 रन से जीत हासिल कर ली। विजेता टीम के उज्ज्वल राज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर– क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना : 21 ओवर में नौ विकेट पर 201 रन, आयुष्मान सिंह 26, उज्ज्वल राज 82,ओमी 11,प्रिंस दूबे 23, कैफ जावेद नाबाद 21, अतिरिक्त 19, अंशु कुमार 5/45, विराट 1/7! सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी रेड : 11.4 ओवर में 88 रन पर ऑल आउट आदित्य राज 21, समर सिंह 13, अतिरिक्त 26, उज्ज्वल राज 2/16, अंकित पटेल 2/14, शुभ श्लोक 5/15, हर्षित सिन्हा 1/4

दूसरे मैच में 22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 21 ओवर में 7 विकेट पर 200 रन बनाये। सुमित कुमार ने 96 रन की पारी खेली। जवाब में दीपक के 50 रन के बाद भी श्रीराम खेल मैदान की टीम 17.4 ओवर में 123 रन पर ऑल आउट हो गई। सुमित कुमार (96 रन, 2 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर– 22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी : 21 ओवर में 7 विकेट पर 200 रन, हरे राम 15, प्रभात 37, सुमित कुमार 96, अविनाश कुमार 15, अतिरिक्त 19,आयुष 2/34,आशीष कुमार 3/51, अनुभव 1/28 ! श्रीराम खेल मैदान : 17.4 ओवर में 123 रन पर ऑल आउट, रजनीश 13, दीपक 50, आयुष झा 14, अनुभव 13, अतिरिक्त 22, अविनाश कुमार 2/12,रितिक गिरि 1/17, आयुष 1/24, प्रभात 3/32, सुमित कुमार 2/15

Read More

किरण क्रिकेट अकादमी के अभ्यास मैच में हर्ष और अर्जुन की धमाकेदार पारियां, रेड टीम ने 33 रन से दर्ज की जीत

जहानाबाद: किरण क्रिकेट अकादमी के तत्वावधान में हुए अभ्यास मैच में क्रिकेट अकादमी रेड टीम और ग्रीन टीम के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। मैच की शुरुआत रेड टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने के फैसले के साथ की, जो पूरी तरह से सही साबित हुआ।

रेड टीम की ओर से हर्ष राज और आयुष कुमार की जोड़ी ने ओपनिंग करते हुए शानदार 200 रनों की साझेदारी की। हर्ष ने जहां ताबड़तोड़ 132 रनों की पारी खेली, वहीं आयुष ने 91 रन बनाकर टीम को मज़बूत आधार दिया। इसके बाद उमंग ने 18, आदिल यूसुफ ने 34 और सुधांशु यादव ने 25 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। निर्धारित 35 ओवर में रेड टीम ने विशाल स्कोर खड़ा किया। ग्रीन टीम की ओर से गेंदबाज़ी में आदित्य शर्मा और ऋषिकेश को एक-एक सफलता मिली, लेकिन बल्लेबाज़ों पर लगाम कसने में वे असफल रहे।

अर्जुन की शतकीय पारी के बाद भी हारी टीम

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्रीन टीम की शुरुआत लड़खड़ा गई, जब सलामी बल्लेबाज़ आदित्य कुमार जल्द ही पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद मैच का सबसे बड़ा आकर्षण बना मात्र आठ साल का खिलाड़ी अर्जुन सिंह, जिसने सबको चौंकाते हुए 125 रनों की विस्फोटक और दमदार पारी खेली।

अर्जुन के अलावा ऋषिकेश ने 72 रन और आर्य निधि ने 58 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत की ओर ले जाने की कोशिश की, लेकिन निर्धारित ओवरों में ग्रीन टीम लक्ष्य से 33 रन पीछे रह गई और मुकाबला रेड टीम के पक्ष में चला गया। इस मैच में अर्जुन सिंह की बल्लेबाज़ी ने विशेष ध्यान आकर्षित किया। इतनी कम उम्र में इतनी परिपक्वता और आक्रामकता के साथ खेलना क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी आश्चर्य से कम नहीं था।

कोच संतोष कुमार ने खिलाड़ियों की सराहना की

किरण क्रिकेट अकादमी के कोच संतोष कुमार ने खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह के अभ्यास मैचों से खिलाड़ियों को बेहतर अनुभव मिलता है और भविष्य के लिए उन्हें तैयार किया जाता है। अर्जुन जैसे युवा खिलाड़ियों को देखकर उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले समय में जहानाबाद से भी राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी उभरेंगे।

Read More

8 साल के अर्जुन ने रचा इतिहास, अंडर-16 मैच में ठोके 125 रन; किरण क्रिकेट एकेडमी का टैलेंट सर्च बना चर्चा का केंद्र

जहानाबाद: जहानाबाद जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अंतर्गत संचालित किरण क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित टैलेंट सर्च क्रिकेट लीग में उस वक्त सभी की निगाहें ठहर गईं जब मात्र आठ साल के एक बच्चे ने बल्ले से ऐसा करिश्मा कर दिखाया जो अविश्वसनीय था। अर्जुन नाम के इस नन्हें खिलाड़ी ने अंडर-16 अभ्यास मैच में 118 गेंदों पर 125 रनों की शानदार पारी खेलकर सबको हैरान कर दिया।

आम तौर पर 10-12 साल की उम्र तक बच्चे बल्ला पकड़ना सीखते हैं, वहीं अर्जुन ने महज आठ साल की उम्र में खुद से दोगुनी उम्र के खिलाड़ियों के सामने तीन घंटे तक धैर्य और आत्मविश्वास से बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

कोच संतोष कुमार के मार्गदर्शन का असर

अर्जुन की इस असाधारण उपलब्धि के पीछे किरण क्रिकेट एकेडमी के संचालक संतोष कुमार की कड़ी मेहनत और समर्पण को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। संतोष कुमार ने अर्जुन की प्रतिभा को निखारने के लिए निरंतर प्रशिक्षण और मार्गदर्शन दिया, जिसके परिणामस्वरूप आज यह नन्हा खिलाड़ी चर्चाओं का केंद्र बन गया है।

सही दिशा मिलें तो बिहार से निकल सकता है एक और सितारा

सिर्फ कोच ही नहीं, अर्जुन के माता-पिता की भूमिका भी इस सफर में अहम रही है। परिवार का सहयोग, मेहनत और अनुशासन ने अर्जुन को इस मुकाम तक पहुंचाया है। उनके जज़्बे और सोच को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले वर्षों में अर्जुन बिहार के वैभव सूर्यवंशी की तरह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना सकता है।

इस शानदार प्रदर्शन के बाद स्थानीय क्रिकेट प्रेमियों और अधिकारियों से यह अपेक्षा की जा रही है कि अर्जुन जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को विशेष अवसर और संसाधन उपलब्ध कराए जाएं, ताकि वे राज्य और देश का नाम रोशन कर सकें।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.