पटना: स्थानीय शाखा मैदान पर चल रहे सुशील कुमार मोदी मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने जीत लिया। रोमांचक फाइनल में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने वाईसीसी ब्लैक को 2 रन से हराया। 111 रन की शतकीय पारी खेलने वाले आदित्य राज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
टॉस बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 25 ओवर में 6 विकेट पर 171 रन बनाये। जवाब में वाईसीसी ब्लैक की टीम 23.3 ओवर में 169 रन पर ऑल आउट हो गई।
खिलाड़ियों को पटना नगर निगम की उप महापौर श्रीमती रेशमी चंद्रवंशी, वार्ड पार्षद रजनी सिन्हा, पूर्व रणजी प्लेयर आशीष सिन्हा, समाजसेवी रंजीत सिंह, अंजनी सिन्हा ने पुरस्कृत किया। सबों का स्वागत व धन्यवाद व्यक्त सह संयोजक राहुल कुमार ने किया।
मैन ऑफ द टूर्नामेंट आशीष कुमार, बेस्ट बैट्समैन सार्थक राज रहे। बेस्ट फील्डर हिमांशु, बेस्ट बॉलर मिहिर कुमार रहे।
संक्षिप्त स्कोर
बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में 6 विकेट पर 171 रन, आदित्य राज 111,रोहन सिंह 11, अतिरिक्त 26, यश प्रभाकर 1/17, साक्षी कुमारी 1/25, पुस्कर 1/30, अंकुश राज 1/25
वाईसीसी ब्लैक : 23.3 ओवर में 169 रन पर ऑल आउट आशीष कुमार 29, सार्थक राज 27, आदर्श नाथ 24, सक्षम 19, सौरभ 10, अतिरिक्त 53, विशाल कुमार 2/38, हिमांशु कुमार 1/48, मिहिर कुमार 4/12, रोहन सिंह 1/1