KRIDA NEWS

Are You an IPL Addict? This Survey Might Surprise You

By Arya Pathak

Every year during IPL season, many of us casually claim “I don’t watch IPL that much.” But let’s be honest when your favorite team is playing or it’s a big clash, chances are you’re glued to the screen. Even if you’re not watching live, you’re likely scrolling through highlights, checking match moments on Instagram Reels, or catching up with post-match discussions.

This raises an interesting question: how much time does an average IPL fan actually spend watching IPL in a day? To find out, I conducted a simple survey, asking IPL fans one straightforward question:
“How much time do you really watch IPL in a day?”

The Surprising Average: 1.5 Hours Daily

The results turned out to be both surprising and relatable. According to the responses, the average fan watches 1 hour and 30 minutes of IPL every day.

This figure suggests that while most people aren’t watching every ball of every match — which can run over four hours — they’re still committing a decent amount of time. Whether it’s watching a full innings, catching the powerplay, or following their favorite players’ performances, fans are clearly engaged.

Some respondents admitted to spending just 30 minutes a day, while others reported watching up to 4 hours. Interestingly, many split their time across different formats — a few overs live, then checking scores on apps, and later watching the highlights.

What Does 1.5 Hours a Day Really Mean?

When you multiply that by 30 days, it comes out to over 45 hours across the IPL season. To put that into perspective, 45 hours is roughly equivalent to:

  • Binge-watching an entire Netflix series

  • Completing a full-length video game campaign

  • Reading two complete books

And yet, to most fans, it doesn’t feel like a lot. That’s the subtle power of IPL, it’s not just about watching a match. It’s about being in the zone, living the excitement, and staying updated. Even if you’re not following every ball, you’re likely talking about it with friends, laughing at memes, checking the points table, or celebrating iconic moments on social media.

So, How Much Do You Watch?

Whether you’re a casual viewer or a die-hard fan, it’s worth reflecting:

  • Do you watch full matches?

  • Just your favorite team’s innings?

  • Or only tune in for powerplays and the final overs?

Whatever your answer is, you’re part of a cricket-loving community that continues to evolve with the game.

You can check the full survey results and pie chart breakdown here:
👉 Read the Full Survey Report

And if you find out that you’re spending more time than the average fan… well, maybe you’re a little IPL addicted. But that’s perfectly okay, after all, who isn’t during IPL season?

Read More

डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल अंडर-14 टूर्नामेंट में सागर का शतक, RCB ने EPCA को 153 रनों से हराया

पटना। डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल, पटना द्वारा आयोजित अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए मुकाबले में RCB की टीम ने EPCA को 153 रनों के बड़े अंतर से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में RCB के बल्लेबाज सागर ने धुआंधार शतक लगाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई और ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब अपने नाम किया।

RCB ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 251 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। सागर ने केवल 58 गेंदों में 106 रन बनाए, जिसमें 19 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। वहीं, विवेक ने 30 गेंदों में 59 रनों की तेज पारी खेली जिसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल थे। EPCA की ओर से गेंदबाजी में शिवम और विवेक को एक-एक सफलता मिली।

जवाब में EPCA की टीम 16.4 ओवरों में 98 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। EPCA के लिए करन ने 22 गेंदों पर 24 रन और नमन ने 19 गेंदों में 16 रनों का योगदान दिया। हालांकि, बाकी बल्लेबाज RCB की धारदार गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सके। RCB की गेंदबाजी में सौर्य ने 4 ओवर में केवल 8 रन देकर 2 विकेट झटके, जबकि अर्पित ने 3.4 ओवरों में 1 मेडन रखते हुए 19 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

Read More

सीएबी चैलेंजर ट्रॉफी फाइनल का खिताब सीएबी गोल्ड ने किया अपने नाम, अमित के हरफनमौला प्रदर्शन से टीम बनी चैंपियन

पटना। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार (सीएबी) द्वारा आयोजित सीएबी चैलेंजर ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला बुधवार को खेला गया, जिसमें सीएबी गोल्ड ने दमदार प्रदर्शन करते हुए आईएनएस को 5 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। इस रोमांचक मुकाबले में दर्शकों को बल्लेबाजी, गेंदबाजी और खेल भावना का शानदार संगम देखने को मिला।

मैच की शुरुआत में टॉस जीतकर आईएनएस ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने 25 ओवरों में 139 रन बनाए, लेकिन पूरी टीम ऑलआउट हो गई। आईएनएस की ओर से प्रतीक ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए जबकि अंश ने 14 रनों का योगदान दिया। सीएबी गोल्ड के लिए गेंदबाजी करते हुए अमित ने 3, आर्यन ने 2 और आदर्श ने 2 विकेट चटकाए।

जवाब में सीएबी गोल्ड ने केवल 17 ओवरों में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सीएबी गोल्ड की टीम के लिए अमित ने 44 गेंदों पर 72 रनों की पारी खेली। वहीं आर्यन ने 10 गेंदों पर 10 रन बनाए। आईएनएस की गेंदबाजी में प्रतीक ने 3 ओवर में 27 रन देकर एक विकेट लिया।

पुरस्कार वितरण समारोह में रही रौनक

मैच के बाद हुए पुरस्कार वितरण समारोह में कई विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रही। इस मौके पर बीजेपी क्रीडा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य सुमित शर्मा, रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी सचिन यादव, दिलीप कुमार, धर्मेंद्र कुमार एवं वार्ड पार्षद नं.41 के रजनीश सिन्हा ने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

पुरस्कार विजेता खिलाड़ी

मैन ऑफ द मैच (फाइनल): अमित
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज: ध्रुव
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज: कृष
सबसे उभरता खिलाड़ी: श्रेष्ठ सुमन
सीरीज का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी: आर्यन राज

मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें भविष्य में और बेहतर करने की शुभकामनाएं दीं। समारोह के अंत में सभी टीमों और आयोजकों ने मिलकर खेल भावना का जश्न मनाया।

Read More

U-15 चिल्ड्रन कप का आयोजन 22 जून से पटना में, युवा खिलाड़ियों को मिलेगा बड़ा मंच

पटना: खुशी स्पोर्ट्स के तत्वावधान में U-15 चिल्ड्रन कप का आयोजन आगामी 22 जून से गीतांजलि क्रिकेट ग्राउंड, नत्थाचक, बांका घाट में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में 15 वर्ष से कम उम्र के खिलाड़ी हिस्सा ले सकेंगे। इसका उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के प्रतिभावान बच्चों को एक मंच देना है जहाँ वे अपने खेल कौशल का प्रदर्शन कर सकें।

आयोजकों के अनुसार टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी और प्रत्येक टीम को दो लीग मैच खेलने का मौका मिलेगा। सभी मैच 30 ओवर के होंगे और 115 अंक प्रणाली के आधार पर प्रतियोगिता को संचालित किया जाएगा। खिलाड़ी रेड बॉल के साथ सफेद ड्रेस में मैदान में उतरेंगे।

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रवेश शुल्क ₹7000 निर्धारित किया गया है, जबकि बॉल शुल्क ₹300 प्रति टीम रखा गया है। आयोजक समिति का कहना है कि प्रत्येक टीम को बराबर का अवसर दिया जाएगा और खिलाड़ियों के लिए मैदान में रिफ्रेशमेंट की भी व्यवस्था की गई है।

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी दी जाएगी। इसके अलावा मैन ऑफ द सीरीज, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और प्रत्येक मैच के मैन ऑफ द मैच को मोमेंटो प्रदान किया जाएगा। खास बात यह है कि विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

खुशी स्पोर्ट्स के संयोजक प्रवीण कुमार सिन्हा और प्रभात कुमार ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों में खेल भावना को विकसित करना, उन्हें प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करना और भविष्य के लिए मंच प्रदान करना है। उन्होंने सभी खेल प्रेमियों और कोचों से आग्रह किया है कि वे अपने खिलाड़ियों को समय रहते पंजीकृत कराएं।

प्रतियोगिता में भाग लेने या अधिक जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति नीचे दिए गए संपर्क नंबरों पर आयोजकों से संपर्क कर सकते हैं:
📞 प्रवीण कुमार सिन्हा – 6206081260
📞 प्रभात कुमार – 9939089666

इस प्रतियोगिता से निश्चित रूप से क्षेत्रीय प्रतिभाओं को एक नई दिशा और पहचान मिलेगी। ‘U-15 चिल्ड्रन कप’ बच्चों के क्रिकेट करियर की शुरुआत का एक मजबूत कदम साबित हो सकता है।

Read More

माई कैरियर व्यू कप अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी

पटना, 17 जून। बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने माई कैरियर व्यू कप अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। दूसरे क्वार्टरफाइनल में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने एके क्रिकेट एकेडमी को 7 विकेट से पराजित किया।

सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में स्थानीय कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे इस टूर्नामेंट के दूसरे क्वार्टरफाइनल में टॉस एके क्रिकेट एकेडमी ने जीता और आदित्य रिशुरंजन (59 रन) और रेयांश कार्तिक (34) की बेहतरीन बैटिंग के दम पर 21 ओवर में नौ विकेट पर 146 रन बनाये। बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी की ओर से आदित्य राज ने 5 विकेट चटकाये।

जवाब में युवराज के नाबाद 93 रनों की मदद से बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने 13.3 ओवर में 3 विकेट पर 148 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। अनुराग राणा ने 27 रन की पारी खेली। विजेता टीम के युवराज (93 रन, 1 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जदयू के प्रदेश प्रवक्ता और विधान सभा प्रभारी पटना साहिब नवीश नवेंदु, शकील समस्तीपुरी (राजनीति सलाहकार, जदयू),अशोक कुमार सिंह (युवा नेता, जदयू, बिहार), ज्योतिष कुमार (पूर्व सैनिक, युवा जदयू नेता, संदेश विधानसभा) ने संयुक्त रूप से प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर
एके क्रिकेट एकेडमी : 21 ओवर में 9 विकेट पर 146 रन, आदित्य रिशुरंजन 59, रेयांश कार्तिक 34, आयुष्मान सिंह 23, अतिरिक्त 16, अंकित राज 1/25, ओम प्रकाश 120, युवराज 1/20, आदित्य राज 5/14! बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी : 13.3 ओवर में 3 विकेट पर 148 रन, युवराज नाबाद 93, अनुराग राणा 27, अतिरिक्त 19, सुमित 2/36

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.