पटना: रोहित पांडेय (112 रन, 5 विकेट) के हरफनमौला खेल की बदौलत वाईसीसी ने पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में 7 विकेट की शानदार जीत दर्ज की। वाईसीसी ने अदालतगंज को हराया।
22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस अदालतगंज सीसी ने जीता पहले बैटिंग करते हुए 34.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 203 रन बनाये। विकास कुमार ने 58 रन की पारी खेली। जवाब में वाईसीसी ने 34.2 ओवर में 3 विकेट पर 204 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। रोहित पांडेय ने 100 गेंद में 14 चौका की मदद से 112 और अनमोल कुमार ने 44 गेंद में 9 चौका की मदद से 58 रन बनाये। रोहित पांडेय को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
अदालतगंज सीसी : 34.3 ओवर में 203 रन पर ऑल आउट, विकास कुमार 58,अयान राज 37,आदित्य प्रकाश 26,साकेत 13,प्रशांत 14, मनीष कुमार 21,राधे 17, अतिरिक्त 11, रोहित पांडेय 5/51, सुशांत 2/42, प्रियांशु कुमार 2/40
वाईसीसी : 34.2 ओवर में 3 विकेट पर 204 रन, अनमोल कुमार 58,रोहित पांडेय नाबाद 112,पीयूष 9, धनंजय कुमार सिंह नाबाद 22, विकास कुमार 2/40, कनिष्क सिन्हा 1/26