पटना: गत विजेता वाईएमसीसी की टीम पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के खिताबी दौड़ से बाहर हो गई। सुपर लीग के दूसरे मुकाबले में उसे अधिकारी इलेवन ने 18 रन से पराजित किया। इसी के साथ सुपर लीग के पूल ए से ईआरसीसी और अधिकारी इलेवन ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब अधिकारी इलेवन और ईआरसीसी के मैच से पूल टॉपर का फैसला होगा।
इस मैच में हालांकि विराट पांडेय ने वाईएमसीसी को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की पर वे असफल रहे। विराट पांडेय ने 136 रन की शानदार पारी खेली। इसके पहले अधिकारी इलेवन के आकाश राज ने 113 रन की पारी खेली और बाद में 1 विकेट चटकाते हुए प्लेयर ऑफ द मैच मैच बने।
22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में वाईएमसीसी ने टॉस जीता और अधिकारी इलेवन को बैटिंग का न्योता दिया। शुरुआत खराब रही। सलामी बैटर रजनीकांत 3 रन बना कर पवेलियन लौट गए। इसके बाद मोनू कुमार और आकाश राज ने मिल कर पारी को आगे बढ़ाया और 56 रन की साझेदारी की। मोनू के आउट होने के बाद आकाश राज को कुमार रजनीश का पूरा साथ मिला और स्कोर 200 के पार पहुंच गया। इसके बाद रौशन ने भी अच्छी बैटिंग की और अधिकारी इलेवन 39.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 295 रन बनाये।
अधिकारी इलेवन की ओर से मोनू कुमार ने 33 गेंद में 5 चौका की मदद से 33, आकाश राज ने 101 गेंद में नौ चौका व 7 छक्का की मदद से 113, कुमार रजनीश ने 57 गेंद में नौ चौका व 2 छक्का की मदद से 70, सचिन कुमार ने 11, रौशन ने 16 गेंद में 5 चौका व 1 छक्का की मदद से 33 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 19 रन बने। वाईएमसीसी की ओर से रिषभ राकेश ने 5, श्यामल पांडेय ने 3, सूरज कश्यप ने 1 विकेट चटकाये।
जवाब में वाईएमसीसी की टीम 39.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 277 रन बनाये। वाईएमसीसी की ओर विराट पांडेय ने 101 गेंद में 16 चौका व 6 छक्का के सहारे 136 रन बना कर टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की पर सफल नहीं हो सके। सत्यम ने 42 गेंद में 5 चौका व 4 छक्का के सहारे 58 रन बनाये और विराट के साथ 98 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।
इस जोड़ी के टूटने के बाद विराट को साथ देने वाला नहीं मिला और अंतत: वाईएमसीसी की टीम 39.1 ओवर में 277 पर ऑल आउट हो गई। वाईएमसीसी की ओर से अभिषेक ने 22 गेंद में 3 चौका की मदद से 22, सूरज कश्यप ने 25 गेंद में 3 चौका व 1 छक्का की मदद से 27 रन बनाये।अधिकारी इलेवन की ओर से मलय राज ने 1, सचिन ने 3, रौशन ने 3, प्रभाकर 1, आकाश राज ने 1 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
अधिकारी इलेवन : 39.4 ओवर में 295 रन पर ऑल आउट, मोनू कुमार 33, आकाश राज 113, कुमार रजनीश 70,सचिन 11, रौशन 33, अतिरिक्त 19, रिषभ राकेश 5/61, सूरज कश्यप 1/39, श्यामल पांडेय 3/57.
वाईएमसीसी : 39.1 ओवर में 277 रन पर ऑल आउट, अभिषेक कुमार 22, रिषभ राकेश 16, विराट पांडेय 136, सूरज कश्यप 27,सत्यम 58, मलय राज 1/61, सचिन कुमार 3/48, रौशन 2/46, प्रभाकर 1/48, आकाश राज 1/55