April 28, 2025
No Comments
पटना: बिहार क्रिकेट संघ (BCA) के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की प्रशंसा की, जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया। BCA अध्यक्ष ने वैभव की पारी को “असाधारण से कम नहीं” बताया।
कुछ दिन पहले आईपीएल में सपना साकार करते हुए पदार्पण करने वाले वैभव ने सोमवार को मात्र 35 गेंदों में शतक जड़ दिया। इस पारी में उन्होंने सात चौके और 11 छक्के लगाए और राजस्थान रॉयल्स की आईपीएल प्लेऑफ में पहुँचने की उम्मीदों को जीवंत बनाए रखा। मैच के बाद BCA अध्यक्ष राकेश तिवारी ने वैभव के प्रदर्शन पर खुशी जताई और साथ ही साथ अपार गर्व और विश्वास व्यक्त किया। इस दौरान बीसीए अध्यक्ष स्टेडियम में मौजूद थे। वो वैभव के इस पारी के साक्षी बने।
BCA अध्यक्ष राकेश तिवारी ने वैभव की सराहना की
राकेश तिवारी ने कहा कि वैभव ने एक बार फिर बिहार और पूरे देश का नाम रोशन किया है। केवल 14 वर्ष की उम्र में आईपीएल इतिहास में सबसे तेज भारतीय शतक बनाना वास्तव में असाधारण उपलब्धि है। उनकी निडरता, अद्भुत कौशल और उम्र से परे परिपक्वता प्रेरणादायक है। उन्होंने आगे कहा कि मैं हमेशा से मानता था कि वैभव महानता के लिए बने हैं और आज उन्होंने उस दिशा में एक और बड़ा कदम बढ़ाया है। यह तो केवल एक असाधारण सफर की शुरुआत है।
वैभव ने यशस्वी के साथ की 166 रनों की साझेदारी
वैभव सूर्यवंशी और यशस्वी जायसवाल के बीच पहले विकेट लिए 166 रनों की साझेदारी हुई। राजस्थान रॉयल्स के लिए दोनों बल्लेबाजों को शानदार बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों को अपने रिमांड पर रखा। इस दौरान वैभव ने कई दर्शनीय शॉट लगाए। राजस्थान के लिए यह पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का भी रिकॉर्ड बनाया।
लखनऊ के खिलाफ आईपीएल खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे
वैभव सूर्यवंशी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया था। आईपीएल डेब्यू के साथ ही वो आईपीएल खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। इसके साथ ही वो पहले गेंद पर छक्का लगाकर रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
पिछले वर्ष वैभव आईपीएल नीलामी में बिकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे, जब राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था। उनके शानदार 2024 सीजन में उन्होंने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तरों पर शानदार प्रदर्शन किया। वैभव का जन्म 27 मार्च 2011 को बिहार में हुआ था।
रणजी ट्रॉफी में 12 साल की उम्र में डेब्यू
वह इस वर्ष के आईपीएल में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। उन्होंने जनवरी 2024 में मात्र 12 वर्ष और 284 दिनों की उम्र में बिहार के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया था। अपने डेब्यू में वैभव ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में बड़ौदा के खिलाफ 42 गेंदों में 71 रनों की प्रभावी पारी खेली थी, जिससे वह लिस्ट-ए क्रिकेट में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय बन गए थे।
यूथ टेस्ट में जड़ा था सबसे तेज शतक
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वैभव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में 58 गेंदों में शतक लगाकर सबसे तेज युवा टेस्ट शतक का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। इसके अलावा, उन्होंने एसीसी अंडर-19 एशिया कप में भारत को फाइनल तक पहुँचाने में दो महत्वपूर्ण अर्धशतक बनाकर अहम भूमिका निभाई थी।