KRIDA NEWS

Vaibhav Suryavanshi ने रचा इतिहास, सबसे कम उम्र में टी20 क्रिकेट में शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने

Vaibhav Suryavanshi ने रचा इतिहास, सबसे कम उम्र में टी20 क्रिकेट में शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने

पटना: वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने आईपीएल 2025 के 47वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए महज 35 गेंदों में शतक बनाते हुए इतिहास रच दिया है। वैभव टी20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं इसके साथ ही वो आईपीएल में सबसे कम गेंदों में शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं।

वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल 32 दिन में शतक लगाकर यह कारनामा किया है। इससे पहले टी20 क्रिकेट में 18 साल 118 दिन में विजय जोल ने मुंबई के खिलाफ शतक लगाकर यह कारनामा किया था। वैभव ने सभी का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है।

टी20 शतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी

  • 14 वर्ष 32 वर्ष वैभव सूर्यवंशी RR बनाम GT 2024
  • 18 वर्ष 118 वर्ष विजय जोल महाराष्ट्र बनाम मुंबई 2013
  • 18 वर्ष 179 वर्ष परवेज हुसैन इमोन बरिशाल बनाम राजशाही 2020
  • 18 वर्ष 280 वर्ष गुस्ताव मैककॉन फ्रांस बनाम स्विट्जरलैंड 2022

वैभव ने अपने तीसरे ही आईपीएल मैच में शतक जड़ दिया है। वो आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज भी बन गए हैं। उसके साथ ही साथ उन्होंने यूसुफ पठान का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। वैभव ने 35 गेंदों में शतक लगाकर यह कारनामा किया। वो आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं।

सबसे तेज आईपीएल शतक (गेंदों के हिसाब से)

  • 30 क्रिस गेल आरसीबी बनाम पीडब्ल्यूआई बेंगलुरु 2013
  • 35 वैभव सूर्यवंशी आरआर बनाम जीटी जयपुर 2024
  • 37 यूसुफ पठान आरआर बनाम एमआई मुंबई 2010
  • 38 डेविड मिलर पीबीकेएस बनाम आरसीबी मोहाली 2013
Read More

खेल समागम के प्रदेश अध्यक्ष बने संतोष तिवारी

पटना। पूर्ववर्ती छात्र- युवा समागम के संस्थापक अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने समागम का विस्तार करते हुए आज संतोष तिवारी को खेल समागम के प्रदेश अध्यक्ष पद की ज़िम्मेदारी सौंपी है।

कृष्णा पटेल अपनी कोर कमिटी के साथ खेल समागम के अध्यक्ष पद का मनोनयन पत्र के साथ जेपी छात्र आंदोलन के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में समागम द्वारा मनाई जा रही स्वर्णिम वर्ष पर आधारित पूर्ववर्ती छात्र-युवा समागम का एक मिशन “हमारा अभियान… हर घर भारतीय संविधान…” के तहत भारतीय संविधान भेंट करते हुए राजधानी पटना के विद्यापति भवन में 5 जून 2025 को आयोजित होने वाली “जेपी छात्र आंदोलन का स्वर्णिम समारोह” में संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए मुख्य भूमिका में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

कृष्णा पटेल में आगे कहा की संतोष तिवारी खेल की दुनिया में एक नामचिन हस्ती है जो विगत 25 वर्षों से बिहार में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन कराते आ रहे हैं जिनकी दृढ़ इच्छाशक्ति और खेल के प्रति समर्पित भावना को देखते हुए समागम परिवार ने यह जिम्मेदारी सौंपने का निर्णय लिया जिसके वे वास्तविक अधिकार रखते हैं और समागम परिवार सामाजिक क्षेत्र में इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।

इस मौके पर समागम परिवार के सचिव डॉ रोहित कुमार, युवा समागम के अध्यक्ष नीरज झा, कोर कमिटी के सदस्य व उपाध्यक्ष अजीत पटेल , सुमित शर्मा, और अभिषेक कुमार शामिल थें।

Read More

कासा पिकोला कप अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज, करुणा क्रिकेट एकेडमी जूनियर ने जीत के साथ की शुरुआत

पटना, 20 मई। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में स्थानीय कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर बुधवार को सरदार पटेल स्कूल क्रिकेट फेस्टिवल के अंतर्गत कासा पिकोला कप अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ। उद्घाटन मुकाबले में करुणा क्रिकेट एकेडमी जूनियर ने सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी जूनियर को 49 रन से हराया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार सरकार के गन्ना उद्योग विकास विभाग के मंत्री कृष्णनंदन पासवान, पटना नगर निगम की उप मेयर रेशमी चंद्रवंशी, बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी, जन सुराज पार्टी की नेत्री वंदना कुमारी, कासा पिकोला रेस्टूरेंट के प्रबंध निदेशक राजेश शर्मा, टर्निंग प्वायंट के प्रबंध निदेशक विजय शर्मा, माई कैरियर व्यू के प्रबंध निदेशक सुनील सिंह, जीएनआईओटी के अश्वनी शर्मा, क्रिकेट कोच कृष्णा पटेल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त और गुब्बारा उड़ा कर किया।

सबों का स्वागत सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार ने मोमेंट और शॉल समर्पित कर किया। धन्यवाद व्यक्त सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने किया जबकि मंच संचालन मृत्युंजय झा ने किया।

पहले दिन खेले गए मुकाबले में करुणा क्रिकेट एकेडमी जूनियर ने सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी जूनियर को 49 रन से हराया। टॉस करुणा क्रिकेट एकेडमी जूनियर ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए करुणा क्रिकेट एकेडमी जूनियर ने 20 ओवर में चार विकेट पर 170 रन बनाये। आरव चंद्रा ने 51 और टिल्लू ने 44 रन बनाये। जवाब में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी जूनियर ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 121 रन बनाये। हिमांशु कुमार ने 31 रन की पारी खेली। विजेता टीम के टिल्लू (44 रन, 3 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
करुणा क्रिकेट एकेडमी जूनियर : 20 ओवर में चार विकेट पर 170 रन, आरव चंद्रा 51,टिल्लू 44, अभिषेक 19, अतिरिक्त 45, अंशु 1/31,आरव 1/24, हार्डी जी 1/18! सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी जूनियर : 20 ओवर में 8 विकेट पर 121 रन, आरव 11, हिमांशु कुमार 31,रोहित कुमार 15, आयुष 14, अतिरिक्त 35,अभिषेक 1/23,टिल्लू 3/22, यश राज 1/13, सचिन कुमार 2/19

Read More

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में पेसू के पीयूष सिंह का शतक

पटना, 19 मई। पीयूष कुमार सिंह (150 रन, 2 विकेट) के हरफनमौला खेल की बदौलत पेसू ने पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में क्रिसेंट सीसी को 102 रन से पराजित किया।

22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस पेसू ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला। पेसू ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 7 विकेट पर 267 रन बनाये। जवाब में क्रिसेंट सीसी की टीम 40 ओवर में 7 विकेट पर 165 रन ही बना सकी। विजेता टीम के पीयूष कुमार सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
पेसू : 40 ओवर में 7 विकेट पर 267 रन, पीयूष कुमार सिंह 150,पीयूष 11, पंकज कुमार गुप्ता 14, धीरज कुमार 31, पवन कुमार 27, हर्ष राज नाबाद 10, राघव राय 1/57, मोहम्मद रफी 1/27, मोहम्मद यासिन 2/37, अब्दुल्लाह वाजिह 1/48, आदित्य सहाय 2/20

क्रिसेंट सीसी : 40 ओवर में 7 विकेट पर 165 रन, पीयूष कुमार सिंह 43,अभिनव सिन्हा 18, मोहम्मद रफी 17, आदित्य कुमार 16, अमन कुमार 23,मोहम्मद रफी 24,झलक सिंह नाबाद 10, अतिरिक्त 10, धीरज कुमार 1/22, राहुल राठौर 3/44,पीयूष कुमार सिंह 2/41

Read More

सरदार पटेल स्कूल क्रिकेट फेस्टिवल का शानदार आगाज

पटना: स्थानीय कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर आज 20 मई यानी मंगलवार से शुरू हो रहे सरदार पटेल स्कूली क्रिकेट फेस्टिवल के अंतर्गत कासा पिकोला कप अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित हो रहे इस मेगा स्कूली क्रिकेट फेस्टिवल के अंतर्गत अंडर-12 वर्ग का पहला मुकाबला सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी बनाम करुणा क्रिकेट एकेडमी खेला जा रहा है।

यह जानकारी देते हुए सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार ने बताया कि अंडर-12 वर्ग के मुकाबले कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड और वाईसीसी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जायेंगे।

कार्यक्रम इस प्रकार है
कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड
21 मई : सरदार पटेल रेड बनाम एके सीसी
सीसीसी बनाम कैम्ब्रिज सीसी
वाईसीसी क्रिकेट एकेडमी
22 मई
टर्फ एरिना बनाम एसकेपी
वाईसीसी रेड बनाम दीन दयाल सीसी

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.