पटना, 16 अप्रैल। पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में बुधवार यानी 16 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में पीएसी ने शर्मा स्पोर्टिंग को 3 विकेट से हराया। विजेता टीम के रंजन राय (47 रन, 2 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस शर्मा स्पोर्टिंग ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। कप्तान अनीस (नाबाद 58 रन) और अमन (44 रन) की अच्छी बैटिंग के दम पर शर्मा स्पोर्टिंग ने निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट पर 234 रन बनाये। सचिन ने 23 और रिषि ने 36 रन की पारी खेली। पीएसी की ओर से शंभु और रंजन राय ने 2-2 जबकि निशांत, रौशन, कुमुद रंजन और अयान सिन्हा ने 1-1 विकेट चटकाये।
जवाब में पीएसी की टीम ने रौशन के नाबाद 60 रन की बदौलत 32.4 ओवर में 7 विकेट पर 235 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। पीएसी की ओर से रंजन राय ने 47, कुमुद रंजन ने 43 रन की पारी खेली। शर्मा स्पोर्टिंग की ओर से प्रणव ने 3, अनीस कुमार ने 2 और दिलखुश यादव ने 1 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
शर्मा स्पोर्टिंग : 40 ओवर में नौ विकेट पर 234 रन, सचिन 23,रिषि कुमार 36, अमन 44, अनीस कुमार नाबाद 58,सुधीर गौतम 20, राहुल कुमार 26, अतिरिक्त 14, निशांत 1/39, शंभु 2/49, रौशन कुमार 1/52, कुमुद रंजन 1/42, रंजन राय 2/46, अयान सिन्हा 1/6
पीएसी : 32.4 ओवर में 7 विकेट 235 रन, रंजन राय 47, कुमुद रंजन 43, रौशन कुमार नाबाद 60, अयान सिन्हा 21, वैभव 15, अतिरिक्त 30,दिलखुश यादव 1/49, प्रणव कुमार 3/37, अनीस कुमार 2/42