पटना, 17 अप्रैल। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में खेले जा रहे चतुर्थ नन्हक महतो मेमोरियल अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी और लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने जीत हासिल की। इस मैच में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट के वैभव राज ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। 62 रन की पारी खेली और 5 विकेट भी चटकाये।
श्री कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे इस टूर्नामेंट के अंतर्गत गुरुवार यानी 17 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने संत माइकल हाईस्कूल को 5 विकेट जबकि लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने बीपीसीए रेड को 9 विकेट से हराया। कासा पिकोला द्वारा प्रायोजित इस टूर्नामेंट के अंतर्गत गुरुवार को खेले गए पहले मैच में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और संत माइकल हाईस्कूल को बैटिंग का न्योता दिया।
संत माइकल हाईस्कूल ने पहले बैटिंग करते हुए 19.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 97 रन बनाये। जवाब में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने 11.1 ओवर में पांच विकेट पर 98 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के शान गोस्वामी (57 रन, 2 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
दूसरे मैच में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने टॉस जीता और बीपीसीए रेड को बैटिंग का न्योता दिया। बीपीसीए रेड ने पहले बैटिंग करते हुए 23 ओवर में सभी विकेट खोकर 116 रन बनाये। जवाब में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने 12.5 ओवर में 1 विकेट पर 119 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के वैभव राज (62 रन, 5 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
संत माइकल हाईस्कूल : 19.5 ओवर में 97 रन पर ऑल आउट के आदित्य 13,सत्यम कुमार 14,वैभव देव राय 24, अतिरिक्त 13, आर्यन राज 2/16, अजीत सोरेन 1/22, शान गोस्वामी 2/13, हिमांशु कुमार यादव 4/34, अंश राज 1/11! सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी : 11.1 ओवर में 5 विकेट पर 98 रन, शान गोस्वामी नाबाद 57,साहिल आलम 10, अजीत सोरेन 14, अतिरिक्त 16, अभ्युदय राज 1/13, के आदित्य 2/16, सत्यम आनंद 1/16
दूसरा मैच
बीपीसीए रेड : 23 ओवर में 116 रन पर ऑल आउट बालाजी 29, विराट सिंह 26, अद्वय वर्धन 14, अर्णव दत्ता 16, अतिरिक्त 14, करण कुमार 1/21, पीयूष कुमार 1/15, वैभव राज 5/28, रुपेश 2/27! लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट : 12.5 ओवर में 1 विकेट पर 119 रन, आयुष्मान जैन नाबाद 36, वैभव राज 62, अतिरिक्त 20,अदव्य वर्धन 1/17