पटना, 10 फरवरी। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में खेले जा रहे आशा बाबा चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में लायंस का मुकाबला दबंग से होगा।
स्थानीय कृष्णा स्टेडियम में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में लायंस ने चैपियंस को 42 रन और दबंग ने जाबांज को पांच विकेट से पराजित किया।
पहले सेमीफाइनल में लायंस ने टॉस हार कर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 167 रन बनाये। जवाब में चैपियंस की टीम 17.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 125 रन बनाये। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार युवराज को दिया गया।
दूसरे सेमीफाइनल में टॉस दबंग ने जीता और जाबांज को बैटिंग का न्योता दिया। जाबांज ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 153 रन बनाये। जवाब में दबंग ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 154 रन बना कर मैच जीत लिया। वैभव को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
लायंस : 20 ओवर में 6 विकेट पर 167 रन, आयुष्मान 45, युवराज 46, अगस्त्या 3/42, आदित्य 2/26
चैपियंस : 17.3 ओवर में 125 रन पर ऑल आउट, आदित्य 52, अगस्त्या 21, अमन 2/13, युवराज 3/53
दूसरा मैच
जाबांज : 20 ओवर में नौ विकेट पर 153 रन, हिमांशु 24, अमन 22, अभिषेक 22, आयुष 2/22, वैभव 2/35, अभिजीत 1/27
दबंग : 20 ओवर में 5 विकेट पर 154 रन, आयुष कुमार 25, वैभव 38, शिवम 2/17, दक्ष 1/29