गया, 13 फरवरी 2025 – विष्णु सिंह मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत आज तीन महत्वपूर्ण मुकाबले खेले गए, जिनमें खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित किया।
पहला मैच: अरुणोदय क्रिकेट अकादमी की शानदार जीत
चेरकी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए पहले मुकाबले में अरुणोदय क्रिकेट अकादमी ने चेरकी क्रिकेट अकादमी को 35 रनों से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए अरुणोदय क्रिकेट अकादमी ने 189 रन बनाए, जिसके जवाब में चेरकी क्रिकेट अकादमी 154 रन ही बना सकी।
- मैन ऑफ द मैच: आयुष रंजन (8 ओवर, 30 रन देकर 5 विकेट)
- बेस्ट बल्लेबाज: आयुष कुमार (74 गेंदों पर 74 रन)
दूसरा मैच: दिव्या क्रिकेट क्लब की 6 विकेट से शानदार जीत
मगध यूनिवर्सिटी ग्राउंड पर यंग बॉयज क्रिकेट अकादमी और दिव्या क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए यंग बॉयज क्रिकेट अकादमी ने 153 रन बनाए, जिसे दिव्या क्रिकेट क्लब ने 17 ओवर में 157 रन बनाकर हासिल कर लिया।
- मैन ऑफ द मैच: आर.के. यादव (32 गेंदों पर 54 रन)
तीसरा मैच: बंटी कुमार की धमाकेदार सेंचुरी, प्रोफेशनल क्रिकेट ट्रेनिंग सेंटर विजयी
फुलवरिया क्रिकेट ग्राउंड पर प्रोफेशनल क्रिकेट ट्रेनिंग सेंटर और शोभ क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रोफेशनल क्रिकेट ट्रेनिंग सेंटर ने 279 रन बनाए, जिसके जवाब में शोभ क्रिकेट क्लब 197 रन ही बना पाया। इस तरह 82 रनों से जीत के साथ प्रोफेशनल क्रिकेट ट्रेनिंग सेंटर ने शानदार प्रदर्शन किया।
- मैन ऑफ द मैच: बंटी कुमार (77 गेंदों पर 112 रन)
उद्घाटन समारोह में उपस्थित गणमान्य लोग
इस मौके पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलस्कार सिंह, सचिव असद शाहीन, उपसचिव अशोक यादव, उपाध्यक्ष दिवेश आनंद, और कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी उपस्थित थे।