लखीसराय। पंडारक स्थित चिंतामणि क्रिकेट ग्राउंड में जारी लखीसराय जिला क्रिकेट लीग में रेड बॉल टीम के तेज गेंदबाज धनंजय सिंह ने लगातार दूसरे मैच में 5 विकेट लेकर एक अनूठा रिकॉर्ड बना दिया। हाल के वर्षों में ऐसी घातक गेंदबाजी कम ही देखने को मिली है।
डीसीसी और रेड बॉल के बीच खेले गए मुकाबले में डीसीसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन यह निर्णय उनके लिए भारी साबित हुआ। पिछले मैच में मात्र 16 रन देकर 5 विकेट झटकने वाले धनंजय सिंह ने इस मैच में भी अपनी कहर बरपाती गेंदों से डीसीसी को शुरुआती झटके दिए।
दूसरे छोर से बल्लेबाजों ने रेड बॉल के कप्तान गौरव पर आक्रमण करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने अपनी स्विंग गेंदबाजी से पिच की नमी का फायदा उठाते हुए दूसरी ही ओवर में लगातार तीन गेंदों पर तीन विकेट चटका कर शानदार हैट्रिक पूरी की। उनकी हैट्रिक में सबसे महत्वपूर्ण विकेट अभिषेक का था, जो पिछले मैच में शतक जड़ चुके थे।
रेड बॉल की धारदार गेंदबाजी के आगे डीसीसी की पूरी टीम मात्र 11 ओवर में 42 रनों पर सिमट गई। डीसीसी की ओर से केवल नीरज (18 रन) ही दहाई का आंकड़ा छू सके। रेड बॉल की ओर से धनंजय ने 5 ओवर में 10 रन देकर 5 विकेट झटके, जबकि गौरव ने 5 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए रेड बॉल ने 1 विकेट खोकर आसानी से जीत हासिल कर ली। गुड्डू 22 और अंकुर 6 रन बनाकर नाबाद लौटे।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
डीसीसी: 42/10 (नीरज 18, गौरव 4/18, धनंजय 5/10)
रेड बॉल: 43/1 (गुड्डू 22*, अंकुर 6*)
रेड बॉल ने 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की और टूर्नामेंट में अपना दबदबा कायम रखा।