पटना, 6 फरवरी। स्थानीय खेमनीचक स्थित कृष्णा स्टेडियम में चल रहे आशा बाबा चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में चैपियंस और ब्लास्टर की टीमें जीतीं। चैपियंस ने बांबर्स को 17 रन और ब्लास्टर ने सुपर किंग्स को 16 रन से पराजित किया।
चैंपियंस ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 161 रन बनाये। जवाब में बांबर्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 144 रन ही बना सकी। विजेता टीम के अगस्त्या को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार राज्य कर उपायुक्त शशि शेखर सिन्हा ने प्रदान किया।
टॉस ब्लास्टर ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 18 ओवर में 5 विकेट पर 165 रन बनाये। जवाब में सुपर किंग्स ने 18 ओवर में 5 विकेट पर 149 रन बनाये। राजीव को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
चैपियंस : 20 ओवर में 7 विकेट पर 161 रन, अगस्त्या नाबाद 84, आदित्य 22, अर्थव 2/28,कार्तिक 2/25
बांबर्स : 20 ओवर में 8 विकेट पर 144 रन, अमन 71, उत्कर्ष 16, अगस्त्या 2/37, हूजैफा 1/7
दूसरा मैच
ब्लास्टर : 18 ओवर में 5 विकेट पर 165 रन, सौभाग्य 89, आरव 32, शुभम 2/29, हर्ष 1/16
सुपरकिंग्स : 18 ओवर में 5 विकेट पर 149 रन, राजीव 90, प्रियांशु 35, सौभाग्य 1/24, विशाल 1/32