पटना, 8 फरवरी। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में खेले जा रहे आशा बाबा चैंपियंस ट्रॉफी अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट में 8 फरवरी यानी रविवार को खेले गए मैच में नाइटराइडर्स और लायंस ने जीत हासिल की। नाइटराइडर्स ने चेंजर्स को 15 रन जबकि लायंस से वारियर्स को 34 रन से पराजित किया।
स्थानीय कृष्णा स्टेडियम, खेमनीचक में चल रहे इस टूर्नामेंट के अंतर्गत रविवार को खेले गए पहले मैच में नाइटराइडर्स ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुह 25 ओवर में नौ विकेट पर 180 रन बनाये। जवाब में चेंजर्स की टीम 19.5 ओवर में 165 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के विनय कुमार (49 रन, दो विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार डॉ श्वेता और रेणु देवी ने प्रदान किया।
लायंस ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 144 रन बनाये। जवाब में वारियर्स की टीम 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 110 रन बनाये। विजेता टीम के प्रथिवेश रंजन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच: नाइटराइडर्स : 25 ओवर में नौ विकेट पर 180 रन, विनय 49, विकास 19, अर्णव 4/35, रुपोश 1/34
चेंजर्स : 19.5 ओवर में 165 रन पर ऑल आउट, रुपेश कुमार 56, शान कुमार 39, विनय 2/40, पुष्कर 3/44
दूसरा मैच: लायंस : 22 ओवर में 8 विकेट पर 144 रन, अमन यादव 91, युवराज 16, ओम प्रकाश 4/15, अमित 1/20
वारियर्स : 20 ओवर में 110 रन पर ऑल आउट, आर्यन सिंह 65, आयुष अमन 10, प्रथिवेश 5/7, युवराज 3/17
सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमें
1. जांबाज (Jaanbaaz)
2. चैंपियंस (Champions)
3. दबंग (Dabang)
4. लायंस (Lions)
सेमीफाइनल मुकाबले
➡ पहला सेमीफाइनल: जांबाज बनाम दबंग
➡ दूसरा सेमीफाइनल: चैंपियंस बनाम लायंस