बिहार के GAC स्टेडियम में वीर कुंवर सिंह अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच बड़े ही जोश और उत्साह के साथ खेला गया। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व रणजी खिलाड़ी देवकी नंदन सिंह, प्रेम बल्लभ सहाय और भोलानाथ जी ने किया। दर्शकों के बीच खासा उत्साह देखने को मिला।
पहले मैच में सोल फील क्रिकेट एकेडमी और GAC टीम आमने-सामने थीं। टॉस जीतकर सोल फील्ड क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
सोल फील की शानदार बल्लेबाजी
सोल फील क्रिकेट एकेडमी ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 133 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए हिमांशु कुमार ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए। उनके अलावा राजीव कुमार ने 24 और रौशन कुमार ने 22 रनों का योगदान दिया।
GAC टीम के गेंदबाजों में अमृत राज और चंद्र ने 2-2 विकेट लिए, जबकि सोहम और शिवम ने 1-1 विकेट लेकर बल्लेबाजों को रोकने की कोशिश की।
GAC की कमजोर बल्लेबाजी
134 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी GAC टीम की शुरुआत खराब रही। उनकी पूरी टीम 17.2 ओवर में मात्र 80 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। टीम के लिए हर्ष ने 21 रन, अमृत राज ने 16 और साहिल ने 13 रन बनाए, लेकिन कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल सका।
सोल फील्ड के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए GAC के बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया। उज्जवल ने 3 विकेट झटके, जबकि रौशन और आयुष ने 2-2 विकेट लेकर बल्लेबाजी क्रम को धराशायी कर दिया।
सोल फील्ड की जीत और मैन ऑफ द मैच
सोल फील क्रिकेट एकेडमी ने यह मुकाबला 53 रनों से जीत लिया। शानदार प्रदर्शन के लिए रौशन कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें यह पुरस्कार अमित कुमार और डिंपल कुमार ने प्रदान किया। मैच के दौरान दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और टूर्नामेंट की शुरुआतको बेहद खास बना दिया।