पटना के जीएसी मैदान पर चल रहे वीर कुंवर सिंह अंडर-16 टूर्नामेंट के चौथे मुकाबले में ट्रायम्फेंट क्रिकेट एकेडमी और क्रिकेट 11 अकादमी के बीच रोमांचक खेल देखने को मिला। ट्रायम्फेंट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 154 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
ट्रायम्फेंट की पारी में प्रत्युष ने 37 रनों की शानदार पारी खेली, आयुष ने 35 रन बनाए और रोहित ने 32 रनों का योगदान दिया। अतिरिक्त रनों से टीम को 21 रन मिले। गेंदबाजी में क्रिकेट 11 की ओर से गौतम ने 4 ओवर में 3 विकेट झटके, जबकि आयुष और रोशन ने 1-1 विकेट लिया।
जवाब में क्रिकेट 11 की टीम 19.1 ओवर में 135 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। उनकी ओर से शुभम ने 39 रन, आयुष ने 26 रन और लवकेश ने 18 रनों की पारी खेली। अतिरिक्त रनों से टीम को 19 रन मिले। ट्रायम्फेंट के गेंदबाजों ने सटीक गेंदबाजी की। दिव्यांश ने 4 ओवर में 1 मेडन के साथ 2 विकेट लिए, यशराज, प्रत्युष और आयुष ने भी 2-2 विकेट झटके।
प्रत्युष के हरफनमौला प्रदर्शन (37 रन और 2 विकेट) के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ट्रायम्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मजबूत की।