वीर कुंवर सिंह अंडर-16 टूर्नामेंट के तीसरे मैच में नसीब क्रिकेट एकेडमी और एनकेआर क्रिकेट एकेडमी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। नसीब क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए। टीम की ओर से शौर्य ने 45, अभिनव ने 33 और सुशांत ने 25 रन की महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। अतिरिक्त रनों के रूप में टीम को 44 रन मिले।
एनकेआर क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में अक्षित ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 1 मेडन डालकर 2 विकेट लिए। मंगल ने 1 ओवर में 2 विकेट चटकाए, जबकि प्रिंस यादव ने 2 ओवर में 1 विकेट लिया।
171 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एनकेआर क्रिकेट एकेडमी 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 165 रन ही बना सकी। अक्षित सिंह तोमर ने 93 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जबकि अर्णव ने 22 और मंगल ने 10 रन जोड़े। अतिरिक्त रनों के रूप में टीम को 30 रन मिले।
नसीब क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में ध्रुव ने कमाल दिखाया और 3 ओवर में 22 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके। आदित्य ने 2 ओवर में 1 विकेट लिया।
आखिरी ओवर तक चले इस रोमांचक मुकाबले में नसीब क्रिकेट एकेडमी ने 5 रन से जीत दर्ज की। शानदार प्रदर्शन के लिए ध्रुव को “मैन ऑफ द मैच” के पुरस्कार से नवाजा गया। यह पुरस्कार बीसीसीआई स्कोरर नितेश कुमार द्वारा प्रदान किया गया।