लखीसराय में आयोजित चिंतादेवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के एक रोमांचक मुकाबले में लखीसराय ने पटना की टीम को 8 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस मुकाबले में आयुष आनंद का शतक जीत का मुख्य आधार रहा।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पटना की टीम ने 35 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए। पारी की शुरुआत मोनू और अनुपम ने की और पहले विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की। अनुपम ने 36 रन बनाए, जबकि मोनू ने संघर्षपूर्ण 59 रन की पारी खेली। लखीसराय की ओर से आकाश और संभव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए लखीसराय की पारी की शुरुआत आयुष आनंद और सनी ने की। दोनों ने संयमित बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत शुरुआत दी। सनी ने 32 रन बनाए, जबकि आयुष आनंद ने करन के साथ मिलकर पारी को संभाला। करन ने 56 रन बनाए, जिसमें 8 चौके शामिल थे।
आयुष आनंद ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचाया। उन्होंने 97 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 103 रन की नायाब पारी खेली। इस दौरान उन्होंने शतक पूरा किया और लखीसराय को 34.5 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 221 रन तक पहुंचाया।
लखीसराय की इस जीत ने टीम के सभी खिलाड़ियों और प्रशंसकों को उत्साह से भर दिया। आयुष आनंद को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया। उनकी बल्लेबाजी ने टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।