पटना: आगामी अंडर-17 फेडरेशन कप और सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता की तैयारी के लिए बिहार की टीम का विशेष कैंप पटना स्थित खुशी क्रिकेट अकादमी में आयोजित किया गया। यह कैंप 28 दिसंबर से 2 जनवरी तक चला, जिसमें अंडर-17 और सीनियर वर्ग के कुल 28 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
कैंप का आयोजन और नेतृत्व
कैंप को कुशल नेतृत्व प्रदान करने के लिए मुख्य कोच प्रवीण कुमार सिन्हा, सहयोगी कोच प्रभात कुमार और संतोष राज ने विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए। खिलाड़ियों को तकनीकी कौशल, रणनीतिक खेल, और मानसिक तैयारी पर विशेष ध्यान दिया गया। टीम मैनेजर आलोक रंजन ने कैंप के प्रबंधन और संचालन की जिम्मेदारी संभाली।
कैंप के समापन पर 2 जनवरी को एक विदाई समारोह आयोजित किया गया। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी उमर खान, उपाध्यक्ष संजीव शर्मा, और भोजपुर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव राहुल कुमार सरकार ने खिलाड़ियों को शुभकामनाओं के साथ विदा किया। कैंप के दौरान प्रदर्शन के आधार पर अंडर-17 और सीनियर टीमों का गठन किया गया।
अंडर-17 लड़कों की टीम
रोहित रंजन कुमार (कप्तान), आदित्य राज, प्रेम प्रकाश, मनीष कुमार (जहानाबाद), उज्जवल रंजन, आयुष कुमार, रौनक कुमार (पटना), प्रिंस राज, निशांत राज, निखिल भारद्वाज, मारुति कुमार, विशाल कुमार, सत्यम गौर (भोजपुर)।
सीनियर लड़कों की टीम
अंकित कुमार (कप्तान), नंदन कुमार, लव कुमार, आदित्य राज, दीपक कुमार (पटना), युवराज सिंह, रवि रंजन, चंदन कुमार, मोहम्मद जावेद (जहानाबाद), मोहम्मद इब्राहिम (मधुबनी), शिवम कुमार, राजन कुमार (भोजपुर)।
सीनियर लड़कियों की टीम
काजल कुमारी (कप्तान), नेहा कुमारी (दरभंगा), मुस्कान कुमारी, अंकिता उपाध्याय, रानी कुमारी (भोजपुर), शारदा ठाकुर, श्वेता कुमारी, वर्षा कुमारी (मुजफ्फरपुर), आकांक्षा कुमारी, दीक्षा सिंह, नीतू (मधुबनी), काजल यादव, गायत्री कुमारी, रूबी पटेल (पटना)।
आगामी प्रतियोगिता
यह कैंप महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, बनारस में 3 से 6 जनवरी तक आयोजित होने वाले अंडर-17 फेडरेशन कप और सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए तैयारियों का हिस्सा था। खिलाड़ियों को उम्मीद है कि वे बिहार का नाम रोशन करेंगे।
मुख्य कोच प्रवीण कुमार सिन्हा ने कहा, “यह कैंप खिलाड़ियों की क्षमता को निखारने और उन्हें मानसिक रूप से मजबूत बनाने का अवसर था। हमें भरोसा है कि हमारी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी।”
टीम के मैनेजर आलोक रंजन ने भी टीम को शुभकामनाएं दीं। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन और खुशी क्रिकेट अकादमी ने सभी खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।