पटना, 7 दिसंबर। कटक में विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर-16 मेंस मल्टीडेज क्रिकेट टूर्नामेंट के प्लेट ग्रुप के अंतर्गत त्रिपुरा के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में बिहार ने पहली पारी के आधार पर 28 रन की बढ़त ले ली है। त्रिपुरा की टीम 193 रन पर ऑल आउट हो गई। बिहार ने अपनी पहली पारी में दूसरे दिन की खेल समाप्ति के समय तक 92 ओवर में 8 विकेट पर 221 रन बना लिये हैं। रविवार यानी 8 दिसंबर को खेल का आखिरी दिन है।
कटक के एमजीएम स्कूल ऑफ स्पोट्र्स के ग्राउंड पर खेले जा रहे मुकाबले में त्रिपुरा की टीम पहले दिन के स्कोर 9 विकेट पर 190 रन से आगे खेलते हुए दूसरे दिन मात्र 3 रन ऑल आउट हो गई। त्रिपुरा का आखिरी विकेट सत्यम राज ने चटकाया। बिहार ने दूसरे दिन की खेल समाप्ति के समय तक 92 ओवर में 8 विकेट पर 221 रन बना कर पहली पारी के आधार पर 28 रन की बढ़त ले ली है।
बिहार की ओर से यश और ओंकार कुमार ने अर्धशतकीय पारी खेली। यश ने 133 गेंद में 7 चौका की मदद से 50 और ओंकार कुमार ने 86 गेंद में 7 चौका व 2 छक्का की मदद से 52 रन बनाये। इसके अलावा प्रीतम राज ने 14,अनिमेष राज ने 23, आशीष गुप्ता ने 19,सत्यम राज ने 20, जयंत राज ने 7 रन बनाये। मोहित कुमार 21 और आर्यन पटेल बिना खाता खोले मोहित कुमार का साथ दे रहे हैं।
त्रिपुरा की ओर से प्रीथीराज गोप ने 40 रन देकर 2, माहीन ने 33 रन देकर 2, सिद्धार्थ देवनाथ ने 39 रन देकर 2 और किशन सरकार ने 55 रन देकर 1 विकेट चटकाये।