रोहतास जिला क्रिकेट लीग के एक रोमांचक मुकाबले में रोहतास 11 ने सुनील ज्वाला को 8 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। यह मुकाबला खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का गवाह बना। तरुण कुमार सिंह को उनकी धुआंधार पारी के लिए “मैन ऑफ द मैच” का खिताब दिया गया।
सुनील ज्वाला की पारी
टॉस जीतकर रोहतास 11 ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। सुनील ज्वाला की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 29.4 ओवर में 172 रन बनाए। उनके लिए टीम के कुछ बल्लेबाजों ने संघर्ष किया, लेकिन रोहतास 11 के गेंदबाजों ने उन्हें ज्यादा देर टिकने नहीं दिया।
गेंदबाजी में नंदकिशोर ने 6 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि राजकिशोर ने 6 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिए।
रोहतास 11 का ताबड़तोड़ जवाब
लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहतास 11 ने केवल 12 ओवर में 177 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम की ओर से तरुण कुमार सिंह ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 36 गेंदों में नाबाद 119 रन बनाए। उनकी पारी में चौके-छक्कों की बारिश देखने को मिली। उनके साथ गुलरेज ने 31 गेंदों में 35 रनों का योगदान दिया। दोनों खिलाड़ियों की इस साझेदारी ने रोहतास 11 को शानदार जीत दिलाई।