पटना, 26 दिसंबर। एसपीएस सीसीसी ने ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी को 36 रन से हरा कर बैद्यनाथ प्रसाद मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
स्थानीय क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ग्राउंड पर चल रहे इस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में टॉस एसपीएस सीसीसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में नौ विकेट पर 159 रन बनाये। साहिल ने 44 और रणवीर कुमार ने 33 रन की पारी खेली। ट्रैम्फेंट क्लब के युग सिन्हा ने 4 विकेट चटकाये।
जवाब में ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी की टीम 22 ओवर में 123 रन पर ऑल आउट हो गई। लक्की नीरव ने 36 रन की पारी खेली। अनिमेष और बिपिन कुमार ने 3-3 विकेट चटकाये। विजेता टीम के अनिमेष को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
एसपीएस सीसीसी : 25 ओवर में नौ विकेट पर 159 रन आलोक 12,स्पर्श 21, साहिल 44, रणवीर कुमार 33,बिपिन कुमार 15,अक्षय राज नाबाद 13, अतिरिक्त 18,यश राज 2/25, लक्की नीरव 2/30, युग सिन्हा 4/25
ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी : 22 ओवर में 123 रन पर ऑल आउट आकर्ष राज 14,रोहित कुमार 14,लक्की नीरव 36,कुमार कर्तव्य 18, अतिरिक्त 27, साहिल 1/24, बिपिन 3/30, अनिमेष 3/19, आदित्य राज 1/11