पटना, बिहार: बिहार सीनियर T10 टेनिस क्रिकेट टीम का भव्य सम्मान समारोह आज पटना में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में भारत सरकार के पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री, श्री राम कृपाल यादव जी ने खिलाड़ियों का सम्मान किया। यह टीम हाल ही में अक्टूबर माह में लखनऊ में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में बिहार का प्रतिनिधित्व कर लौटी है।
इस अवसर पर बिहार T10 टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन के सभी खिलाड़ी उपस्थित थे। खिलाड़ियों में ऋषि, नंदू, सोनू, आतिश, गुलशन, राहुल, अमर, दिलीप, विकास, विराट, सनी, और रणविजय शामिल थे। टीम के प्रदर्शन को सराहते हुए श्री राम कृपाल यादव जी ने कहा कि “यह खिलाड़ी राज्य का गौरव हैं, और इनके प्रयास से बिहार के खेल जगत में एक नई पहचान बन रही है।”
सम्मान समारोह में बिहार T10 टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मो. महबूब आलम और सचिव ज्योति प्रकाश भी उपस्थित रहे। उन्होंने टीम की मेहनत और लगन की प्रशंसा करते हुए कहा कि “यह हमारे खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और टीम वर्क का नतीजा है, जो आज राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर हमें सम्मान दिला रहा है।”
इस आयोजन का उद्देश्य न केवल खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना था, बल्कि राज्य में क्रिकेट को और अधिक बढ़ावा देने का संदेश भी देना था। बिहार T10 टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ने भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई और युवाओं को इस खेल में जुड़ने के लिए प्रेरित किया।