मध्य प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के नेतृत्व में प्रदेश के दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए लगातार प्रयास जारी हैं। इसी कड़ी में, मध्य प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट टीम जम्मू कश्मीर के पुंछ में 2 दिसंबर से शुरू हो रही ट्रायंगल सीरीज में भाग लेने के लिए रवाना हो गई है।
इस सीरीज में जम्मू कश्मीर, राजस्थान और मध्य प्रदेश की टीमों के बीच मुकाबले होंगे। मध्य प्रदेश टीम की कप्तानी माखन राजपूत करेंगे, जबकि मुकम्मिल खान को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। अन्य टीम सदस्य हैं अंकित सिंह बघेल, रामबरन यादव, अनिल गुर्जर, मानसिंह, आर के यादव, परवेश, वेदांत गुप्ता (विकेटकीपर), अंकुर वर्मा, शुभम मिश्रा, मिथिलेश सिंह, अनिल चौहान, विकास, और दिनेश रामदीन।
इस यात्रा में साथ जाने वाले कोच अंकित रॉकी शर्मा और टीम के मैनेजर संचित सिंह हैं। मध्य प्रदेश टीम में रीवा संभाग से छह खिलाड़ी शामिल हैं: शुभम मिश्रा, मिथिलेश सिंह, दिनेश रामदीन, अंकित सिंह बघेल, जो मैहर से हैं, और अन्य खिलाड़ी सतना और रीवा से हैं।
मध्य प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सूरज मंकेले ने कहा कि ऐसे टूर्नामेंट दिव्यांग खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को और बढ़ाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि संगठन ऐसे टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है ताकि खिलाड़ियों को एक मंच मिले और वे अपने खेल कौशल को निखार सकें।
टीम के रवाना होने पर संगठन के पदाधिकारियों और खेल प्रेमियों ने उन्हें बधाइयाँ दी और आगामी टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं दीं।