December 13, 2024
No Comments
पुणे में चल रहे दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय दिव्यांग टी20 टूर्नामेंट में बिहार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कर्नाटक को 9 विकेट से हराकर विजयी शुरुआत की। यह मुकाबला बिहार के बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए यादगार बन गया।
कर्नाटक की पारी: संघर्ष के बावजूद सीमित स्कोर
पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 5 विकेट पर 84 रन बनाए। मानतेश चलवा ने 27 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल था। राजेश चावला ने 10 गेंदों में 14 रन और P नायक ने 11 गेंदों में 14 रनों का योगदान दिया। बिहार की गेंदबाजी के आगे कर्नाटक का कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब नहीं हुआ। धर्मेंद्र शाह ने 2 ओवर में मात्र 8 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए। कप्तान जितेंद्र कुमार यादव और अनंत पांडे ने 1-1 विकेट चटकाए।
बिहार की धमाकेदार बल्लेबाजी
85 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहार की टीम ने इसे सिर्फ 8.2 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।अनंत पांडे ने 24 गेंदों पर नाबाद 37 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। अजय कुमार ने 23 गेंदों में 17 रन और मुकेश कुमार ने 5 गेंदों में तेजतर्रार 14 रन बनाए। कर्नाटक के गेंदबाज बिहार के आक्रामक बल्लेबाजों के सामने फीके नजर आए। संजू पवार ने केवल 0.2 ओवर में 7 रन खर्च किए, जिससे बिहार ने जीत सुनिश्चित की।
टीम को मिली बधाई
बिहार की इस जीत पर बिहार दिव्यांग क्रिकेट डेवलपमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अमितेश कुमार, सचिव उज्ज्वल कुमार सिन्हा और भारतीय दिव्यांग खिलाड़ी धर्मेंद्र कुमार ने खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बिहार की टीम ने शानदार खेल दिखाया है और उम्मीद है कि वे इस टूर्नामेंट को जीतकर लौटेंगे।
बिहार की इस शानदार जीत ने टूर्नामेंट में उनकी दावेदारी को मजबूत किया है। टीम अब आत्मविश्वास के साथ अगले मुकाबले के लिए तैयार है।