KRIDA NEWS

CM नीतीश कुमार ने बिहार के 13 साल का युवा क्रिकेटर वंडर बॉय “वैभव सूर्यवंशी” को किया सम्मानित

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) से भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अगला उभरता हुआ क्रिकेट का सितारा *’वंडर बॉय’* के नाम से मशहूर *”वैभव सूर्यवंशी”* ने महज 13 साल की उम्र में भारत की तरफ से U-19 एशिया कप में शानदार प्रदर्शन कर सबको चौका दिया।

वंडर बॉय ‘वैभव’ की शानदार प्रदर्शन से खुश होकर बिहार के मुख्यमंत्री *”नीतीश कुमार”* जी आज अपने आवास पर मिले और वैभव को सॉल देकर सम्मानित किया। माननीय मुख्यमंत्री जी ने बिहार के इस क्रिकेटर से मिलकर शाबाशी देते हुए भविष्य में ऐसे ही बेहतर प्रदर्शन करते रहने के लिए शुभकामनाएं दी।

माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के माननीय अध्यक्ष श्री राकेश कुमार तिवारी जी को सॉल देकर सम्मानित कर भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि- BCA ने ऐसे छुपे हुए टैलेंट को सामने ला कर बिहार को गौरवान्वित किया है। BCA ऐसे ही निरंतर प्रयासरत रहे हमारी शुभकामनाएं साथ है। सरकार सभी प्रतिभावान खिलाड़ियों के भविष्य के लिए हमेशा बेहतर प्रयास करती रहेगी।

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) से निकला भारतीय क्रिकेट जगत के लिए नायाब हीरा वंडर बॉय “वैभव सूर्यवंशी” ने अब पूरी दुनिया में अपनी डंका बजा दिया है। महज 13 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने U-19 एशिया कप में भारत के लिए बैक टू बैक दो फिफ्टी जड़ते हुए सबका दिल जीत लिया। इससे पहले वैभव ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ यूथ टेस्ट मैच में 13 साल 188 दिन की कम उम्र में ही सबसे युवा इंटरनेशनल शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

अब आईपीएल (IPL) में दिखाएंगे जलवा

आईपीएल के मेगा एक्शन में राजस्थान रॉयलस ने वैभव सूर्यवंशी को एक करोड़ 10 लाख में खरीदा है। समस्तीपुर, बिहार के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी IPL में महान बल्लेबाज और अपनी कोचिंग में टीम इंडिया का T20 वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ की देखरेख में अपने हुनर को निखारेंगे।

इस मौके पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) से माननीय अध्यक्ष श्री राकेश कुमार तिवारी, बिहार के Dy. CM श्री सम्राट चौधरी, श्री विजय सिन्हा, विजय चौधरी तथा वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी जी मौजूद रहे ।

Read More

T10 All India Tennis Ball Championship 2025 के लिए बिहार की टीम गोवा पहुंची, नंद किशोर को मिली कप्तानी की जिम्मेदारी

पटना: T10 टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ गोवा द्वारा आयोजित T10 ऑल इंडिया टेनिस बॉल चैंपियनशिप 2025 के लिए बिहार की 15 सदस्यीय टीम कप्तान नंद किशोर के नेतृत्व में गोवा पहुंच चुकी है। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट T10 टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त है और गोवा के पंजी शहर में खेला जाएगा।

1 लाख रुपये की इनामी राशि, देशभर से जुटेंगी टीमें
इस टूर्नामेंट का विजेता बनने वाली टीम को ₹1,00,000 की नकद राशि दी जाएगी, जबकि उपविजेता टीम को ₹50,000 का इनाम मिलेगा। प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न राज्यों से चुनी गई शीर्ष टीमें हिस्सा ले रही हैं, ऐसे में मुकाबले बेहद रोमांचक और प्रतिस्पर्धी होने की उम्मीद है।

बिहार टीम की कमान नंद किशोर के हाथों में
बिहार टीम की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी नंद किशोर को सौंपी गई है, जिनकी अगुवाई में टीम से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। टीम के कोच प्रवीण कुमार सिन्हा और मैनेजर प्रभात कुमार को नियुक्त किया गया है, जो खिलाड़ियों को रणनीतिक और प्रशासनिक सहयोग देंगे।

बिहार की टीम इस प्रकार है-
नंद किशोर (कप्तान), गुलशन, अमरेंद्र, दिलीप, लक्की, कुंदन, रजनीश, निशांत, विकास, आदित्य राज, राजीव रंजन, अक्षय, उज्ज्वल रंजन और धर्मपाल कुमार। कोच- प्रवीण कुमार सिन्हा और मैनेजर- प्रभात कुमार।

Read More

रणधीर वर्मा U-19 वनडे: नवादा ने नालंदा को 3 विकेट से दी मात, सुभाष बने हीरो

नालंदा: बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित घरेलू सत्र 2024-25 के रणधीर वर्मा अंडर-19 वनडे टूर्नामेंट के मगध जोन के अंतर्गत बुधवार को खेले गए मुकाबले में नवादा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नालंदा को 3 विकेट से पराजित कर दिया।

मैच की शुरुआत नालंदा की टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के साथ हुई। टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 302 रन बनाए। ओपनर आरव रॉय ने शानदार शतक जड़ते हुए 121 गेंदों में 104 रन की पारी खेली। उनके अलावा नीरज पासवान ने ताबड़तोड़ 42 गेंदों में 75 रन बनाए, जबकि लक्ष्य प्रकाश (29), मोहित (24) और विनीत (15) ने अहम योगदान दिया। नवादा की ओर से हर्ष और सुभाष कुमार ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट झटके, वहीं आदर्श को एक विकेट मिला।

जवाब में नवादा की टीम ने संयमित लेकिन आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 46.3 ओवर में 7 विकेट खोकर 306 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। सुभाष कुमार ने 74 गेंदों में 72 रन की अहम पारी खेली और मैन ऑफ द मैच चुने गए। उनके अलावा रोहित ने 60 (46), इशू ने 64 (70), हर्ष ने 38 (40), सूरज ने 33 (24) रन बनाकर टीम को जीत की ओर अग्रसर किया। नालंदा के गेंदबाजों में आदर्श ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लिए, जबकि राजीव, मोहम्मद समीर और विनीत को 1-1 सफलता मिली।

मैच में निर्णायक की भूमिका स्टेट पैनल अम्पायर आशुतोष एवं नीरज कुमार ने निभाई। स्कोरर के रूप में बीसीए स्कोरर क्षितिज प्रियदर्शी एवं कुंदन कुमार मौजूद रहे। इस अवसर पर नालंदा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष अजय कुमार, सचिव गोपाल सिंह, कोषाध्यक्ष मनोरंजन कुमार, संयुक्त सचिव संजीव कुमार, पूर्व सचिव सय्यद जावेद इकबाल, नवादा जिला क्रिकेट संघ के सचिव मनीष कुमार, मीडिया प्रभारी संतोष पांडेय, वरिष्ठ अम्पायर परवेज़ मुस्तफा, आयोजन प्रभारी कोच हैदर अली सहित अंकित, मनीष, बिक्रम सोलंकी आदि की उपस्थिति रही। सभी ने आयोजन की सफलता के लिए नालंदा टीम को शुभकामनाएं दीं।

संक्षिप्त स्कोर:

नालंदा: 302/9 (50 ओवर)
आरव रॉय 104(121), नीरज पासवान 75(42)
हर्ष 3 विकेट, सुभाष 3 विकेट, आदर्श 1 विकेट

नवादा: 306/7 (46.3 ओवर)
सुभाष 72(74), इशू 64(70), रोहित 60(46)
आदर्श 4 विकेट, समीर, राजीव, विनीत – 1-1 विकेट

अगला मुकाबला: नवादा बनाम शेखपुरा (कल)

Read More

बिहार राज्य अंडर-7 शतरंज प्रतियोगिता कल 25 अप्रैल से पटना में

पटना: अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान कल 25 अप्रैल से पटना के फ्रेजर रोड स्थित यूथ होस्टल में बिहार राज्य अंडर 07 (बालक एवं बालिका) शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में अबतक राज्य के विभिन्न जिलों से तकरीबन 50 खिलाड़ियों ने भाग लेने की पुष्टि कर दी है।

बेगूसराय के सात वर्षीय फिडे रेटेड खिलाड़ी विष्णु वैभव प्रतियोगिता के शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी होंगे। इसी प्रतियोगिता के आधार पर चयनित बिहार अंडर 07 टीम , जून के महीने में उड़ीसा मे होनेवाले राष्ट्रीय अंडर 07 शतरंज प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व करेगी। प्रतियोगिता का समापन दिनांक 27 अप्रैल को होगा।

Read More

बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी नन्हक महतो क्रिकेट के सेमीफाइनल में

पटना, 24 अप्रैल। बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने चतुर्थ नन्हक महतो मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी सीनियर ने क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की की। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में स्थानीय कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के पहले मैच में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी सीनियर ने 22 यार्ड क्रिकेट क्लब को 64 और बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने लक्ष्य एकेडमी को 63 रन से हराया।

कासा पिकोला रेस्टूरेंट द्वारा प्रायोजित इस टूर्नामेंट के अंतर्गत गुरुवार को खेले गए पहले मैच में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी सीनियर ने 22 ओवर में सभी विकेट खोकर 163 रन बनाये। उत्कर्ष ने 36, सैफ अली ने 31 और हिमांशु राज ने 28 रन बनाये। 22 यार्ड क्रिकेट क्लब की ओर से रोहित राज और आरुष राजवीर ने 2-2 विकेट चटकाये। जवाब में 22 यार्ड क्रिकेट क्लब की टीम 18.3 ओवर में 99 रन पर ऑल आउट हो गई। हरे राम ने 20 रन की पारी खेली। सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी सीनियर की ओर से श्रवण कुमार ने 5 विकेट चटकाये। श्रवण कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर: सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी सीनियर : 22 ओवर में 163 रन, शान 10, आदित्य राज 19, हिमांशु राज 28, उत्कर्ष 36, कृष 18, सैफ अली 31, अविनाश 2/29, रौनक 1/43, मोहम्मद साकिब अकराम 2/33,आरुष राजवीर 2/23, रोहित राज 2/15! 22 यार्ड क्रिकेट क्लब : 18.3 ओवर में 99 रन पर ऑल आउट प्रिंस कुमार 11, हरेराम 20, अनंत राज 14,मोहम्मद साकिब एकराम 11,अविनाश कुमार 16, अतिरिक्त 10,श्रवण कुमार 5/34, आकाश कुमार 1/20, हिमांशु राज 1/11, आदित्य राज 1/6, विराट वैभव 1/11

दूसरे मैच में लक्ष्य एकेडमी ने टॉस जीता और बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी को बैटिंग का न्योता दिया। बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने पहले बैटिंग 22 ओवर में 6 विकेट पर 169 रन बनाये। दीपू कुमार ने 88,युवराज ने 35 रन बनाये। जवाब में लक्ष्य एकेडमी की टीम 18.2 ओवर में 106 रन पर ऑल आउट हो गई। शंभु ने 29 रन की पारी खेली। ओम प्रकाश ने 4 और अंकित ने 3 विकेट चटकाये। विजेता टीम के दीपू को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर: बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी : 22 ओवर में 6 विकेट पर 169 रन, दीपू कुमार 88, युवराज 35, आदित्य राज 17, रौशन कुमार 2/39, सैफ 1/20, अनिरुद्ध राज 1/38, शंभु 2/19! लक्ष्य एकेडमी : 18.2 ओवर में 106 रन पर ऑल आउट आयुष 18, शंभु 29, सुशील 10, अंकुश राज 12, अतिरिक्त 11, अंकित 3/12,ओम प्रकाश 4/15, मोहित 1/35, युवराज 1/3

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.