पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में चल रहे 37वें राष्ट्रीय अंडर 13 शतरंज प्रतियोगिता का खिताब रेयान मोहम्मद ने जीत लिया। आज प्रतियोगिता के अंतिम दिन दो नम्बर बोर्ड पर खेल रहे रेयान ने काले मोहरों से खेलते हुए महाराष्ट्र के आद्विक अमित को पराजित कर प्रतियोगिता जीत ली। शीर्ष बोर्ड पर 8.5 अंको के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर खेल रहे तमिलनाडु के प्रणव एवं महाराष्ट्र के शेरला प्रथमेश अंक बांटकर नौ अंको पर पहुंचे जबकि रेयान निर्णायक खेल खेलते हुए नौ अंको पर आए।
तीनो दिग्गजों के बीच टाई ब्रेक अंको के आधार पर हुए निर्णय में रेयान को विजेता, प्रथमेश शेरला को उपविजेता जबकि प्रणव साईराम को तृतीय स्थान पर घोषित किया गया। प्रतियोगिता के विजेता बनने पर रेयान को 80000/- की नगद इनामी राशि, ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मनित किया गया।
रेयान ने अपने शानदार कॅरियर में नेशनल अंडर 13 के खिताब के रूप में एक और शानदार उपलब्धि हासिल की है।ज्ञात हो कि इससे पूर्व रेयान ने निम्नलिखित खिताब अपने नाम किये है:
नेशनल ऑनलाइन अंडर 10-विजेता – 2021
नेशनल स्कूल अंडर 11-विजेता – 2022
एशियन स्कूल क्लासिकल -स्वर्ण – 2023
एशियन स्कूल रैपिड-सिल्वर – 2023
नेशनल स्कूल अंडर 13-विजेता – 2024
रेयान के इस शानदार उपलब्धि पर सम्पूर्ण बिहार शतरंज परिवार गौरवान्वित है। इनके इस उपलब्धि पर बिहार राज्य खरल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रन शंकरण, अखिल बिहार शतरंज संघ के अध्यक्ष दिलजीत खन्ना एवं सचिव धमेंद्र कुमार समेत समस्त पदाधिकारियों ने बधाई दी है।


बिहार ग्रामीण क्रिकेट लीग गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम ने बताया कि यह लीग ग्रामीण क्षेत्र की छिपी हुई प्रतिभाओं को पहचानने और उन्हें क्रिकेट की मुख्यधारा तक पहुँचाने की दिशा में बीसीए का एक ऐतिहासिक प्रयास है। मीडिया प्रभारी रूपक कुमार और पूर्वी चंपारण मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक जिले में आयोजित ट्रायल के आधार पर 16 टीमों का गठन किया जाएगा, जो नॉकआउट प्रारूप में एक-दूसरे से मुकाबला करेंगी।


