पटना: महाराष्ट्र के अहमदनगर में 13 से 15 दिसंबर तक आयोजित होने वाले नेशनल दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए बिहार की टीम का चयन किया गया है। बिहार दिव्यांग क्रिकेट डेवलपमेंट एसोसिएशन के सचिव उज्ज्वल सिन्हा ने टीम की घोषणा करते हुए बताया कि टीम की कमान जितेंद्र कुमार यादव को सौंपी गई है, जबकि अजय कुमार उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे। यह टूर्नामेंट दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है, जहां वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
टीम 10 दिसंबर की रात दानापुर से पुणे एक्सप्रेस के जरिए रवाना होगी। सचिव ने टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खिलाड़ी पूरी तैयारी और उत्साह के साथ इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा, “हमें उम्मीद है कि बिहार की टीम बेहतरीन प्रदर्शन करेगी और राज्य का नाम गर्व से ऊंचा करेगी।” इस टूर्नामेंट में महाराष्ट्र, सौराष्ट्र, कर्नाटक, बिहार के साथ अन्य टीमें हिस्सा ले रही है।
बिहार टीम की पूरी सूची:
जितेंद्र कुमार यादव (कप्तान), अजय कुमार (उपकप्तान), मुकेश कुमार, दीपू कुमार, डी. साह, रोहित चौहान, योगेश पासवान, अमन कुमार, ब्रजेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अक्षय कुमार, मनोज कुमार, अनंत पांडे (विकेटकीपर), टुनटुन कुमार, संतोष कुमार।
सचिव उज्ज्वल सिन्हा ने बताया कि टीम ने इस टूर्नामेंट के लिए कड़ी मेहनत की है। खिलाड़ियों ने अपने खेल में सुधार और सामूहिक तालमेल पर विशेष ध्यान दिया है। उन्होंने कहा, “यह टूर्नामेंट दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए अपने कौशल को साबित करने और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का एक सुनहरा अवसर है।”
अहमदनगर में होने वाला यह टूर्नामेंट दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए न केवल एक खेल प्रतियोगिता है, बल्कि उनके साहस, संकल्प और आत्मविश्वास को प्रदर्शित करने का मंच भी है। सचिव ने उम्मीद जताई कि बिहार की टीम इस टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगी और विजयी होकर लौटेगी।