पटना, 5 दिसंबर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा आयोजित घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में 6 दिसंबर से बिहार की तीन टीमें अपने-अपने मुकाबले खेलेंगी। इनमें दो मल्टी-डे मुकाबले और एक महिला वनडे मैच शामिल है।
कूच बिहार ट्रॉफी: बिहार बनाम महाराष्ट्र
कूच बिहार ट्रॉफी अंडर-19 मेंस मल्टी-डे क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत बिहार टीम अपना अंतिम मैच महाराष्ट्र के खिलाफ खेलेगी। यह मुकाबला औरंगाबाद के छत्रपति शिवाजीनगर ग्राउंड पर होगा। बिहार टीम पूल ई में 4 मैचों में 1 जीत, 1 हार और 2 ड्रॉ के साथ 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। वहीं, महाराष्ट्र 3 जीत और 1 ड्रॉ के साथ 21 अंकों के साथ शीर्ष पर है।
इस मैच में बल्लेबाजी में पृथ्वी राज और दीपेश गुप्ता से और गेंदबाजी में सुमन कुमार और कुमार सत्यम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। खासतौर पर सुमन कुमार पर नजरें रहेंगी, जिन्होंने पिछले मैच में राजस्थान के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट लेकर रिकॉर्ड बनाया था।
विजय मर्चेंट ट्रॉफी: बिहार बनाम सिक्किम
विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर-16 मल्टी-डे टूर्नामेंट के प्लेट ग्रुप में बिहार टीम अपना पहला मुकाबला सिक्किम के खिलाफ खेलेगी। यह मैच भुवनेश्वर के विकास क्रिकेट ग्राउंड पर होगा। प्रीतम राज की कप्तानी में बिहार टीम से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।
सीनियर वीमेंस वनडे: बिहार बनाम हरियाणा
नई दिल्ली में चल रही सीनियर वीमेंस वनडे ट्रॉफी के पूल डी मुकाबले में बिहार महिला टीम हरियाणा से भिड़ेगी। अपने पहले मैच में हार झेलने के बाद बिहार टीम इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध है।
नजरें उम्मीदों पर
बिहार क्रिकेट की इन तीनों टीमों से शानदार प्रदर्शन की उम्मीदें हैं। जहां युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से राज्य का नाम रोशन करने की कोशिश करेंगे, वहीं दर्शकों की नजरें इन रोमांचक मुकाबलों पर टिकी होंगी।