पटना, 10 दिसंबर। स्थानीय क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड पर मंगलवार यानी 10 दिसंबर से बैद्यनाथ प्रसाद फाउंडेशन के तत्वावधान में बैद्यनाथ प्रसाद मेमोरियल अंडर-13 इंटर स्कूल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन पटना की मेयर श्रीमती सीता साहू, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी, सचिव जियाउल आफरफीन, जीएम एडमिन नीरज राठौर, उप महापौर रेशमी चंद्रवंशी, बीसीए टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन आनंद मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर और गुब्बारा उड़ा कर किया।
सबों का स्वागत स्व. बैद्यनाथ प्रसाद के पुत्र सह आयोजन अध्यक्ष शिशिर कुमार (पटना मेयर प्रतिनिधि) ने पुष्पगुच्छ व मोमेंटो समर्पित कर किया। उद्घाटन मुकाबले में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने एसकेपी क्रिकेट एकेडमी को चार विकेट से पराजित किया।
इस मौके पर नौनिहाल क्रिकेटरों को संदेश देते हुए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने कहा कि ऐसी स्कूली टूर्नामेंटों से प्रतिभाएं उबर कर सामने आती हैं। साथ ही हम सबों को प्रतिभा खोजने का मौका मिलता है। उन्होंने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि आपने बहुत बड़ा आयोजन कराया है इसके लिए बधाई के पात्र हैं। अब बिहार के बच्चे इंडिया टीम में खेल रहे हैं।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन राज्य के क्रिकेटरों को आगे बढ़ाने के लिए कोई कोर कसर रखेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार सरकार भी यहां क्रिकेट को बढ़ाने के लिए पूरी तरह दृढ़संकल्पित है उसी का परिणाम है कि इतने बड़े जगह को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को सरकार ने स्टेडियम के लिए सौंप दिया है।
इस मौके पर बिहार रणजी टीम के कोच प्रमोद कुमार, राजेश कुमार रंटू, पटना नगर निगम सशक्त समिति के सदस्य व कई वार्ड पार्षद मौजूद थे। धन्यवाद व्यक्त आयोजन सचिव संतोष तिवारी ने किया।
मैच रिपोर्ट
टॉस बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। श्रीकृष्णा पुरी क्रिकेट एकेडमी ने पहले बैटिंग करते हुए 23 ओवर में नौ विकेट पर 129 रन बनाये। जवाब में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने 22.5 ओवर में 6 विकेट पर 131 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। आयुष अमन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
श्रीकृष्णापुरी पार्क क्रिकेट एकेडमी : 23 ओवर में नौ विकेट पर 129 रन, विराज सिंह 20, स्वजीत दक्षत 12, विश्वजीत आनंद 16, अर्णव दत्ता 21, अतिरिक्त 41,आयुष अमन 1/8, अरिहन सहाय 1/39, जीत यादव 1/28, मिहिर कुमार 3/24, शुभ सिंह 2/15
बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी : 22.5 ओवर में 6 विकेट पर 131 रन, अयान वत्स 14, आयुष अमन नाबाद 75, अतिरिक्त 27,विश्वजीत आनंद 1/31, कार्तिक चौधरी 2/26, अर्णव दत्ता 2/24