18 दिसंबर 2024 को पटना राजेंद्रनगर स्थित शाखा ग्राउंड में भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी के जयंती पर आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप हेतु खिलाड़ियों के चयन हेतु एक दिवसीय ट्रायल प्रदेश संयोजक श्री सतीश राजू जी एवं क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारियों के उपस्थिति में आज संपन्न हुआ। उक्त अवसर पर
मुख्य चयनकर्ता के रूप में पवन कुमार एवं डॉ मुकेश कुमार ने खिलाड़ियों का ट्रायल लिया ।
उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री सतीश राजू जी ने बताया कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी के जयंती पर 21 से 25 दिसंबर तक आयोजित 5 दिवसीय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में खिलाड़ियों के चयन हेतु आज एक दिवसीय ट्रायल का आयोजन किया गया था जिसमे आज पूरे बिहार से लगभग 142 खिलाड़ियों ने शामिल हो कर अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया।
श्री राजू ने आगे कहा की ट्रायल के आधार पर चैंपियनशिप के लिए 09 टीमों का गठन किया गया है और ट्रायल में पास सभी खिलाड़ियों को इन 09 टीमों में बांटा जाएगा। श्री राजू ने चयनित सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं चैंपियनशिप हेतु शुभकामनाएं प्रदान किया।
उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के विकास सिंह, मोहित श्रीवास्तव, सुमीत शर्मा,कंचन, निलेश दत्त तिवारी, कुंदन कुमार, अजय मुन्ना, शिवेंदु सिन्हा आदि लोग उपस्थित थे।