भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में दिनांक : 21 दिसंबर से 25 दिसंबर तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मजयंती पर 5 दिवसीय महिला क्रिकेट चैम्पियनशिप का आगाज आज ट्रॉफी अनावरण के साथ हो गया।
भाजपा कार्यालय स्थित अटल सभागार में आयोजित ट्रॉफी अनावरण समारोह में बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार सरकार के मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल जी, बिहार भाजपा के प्रदेश महामंत्री श्री मिथलेश तिवारी, प्रदेश मंत्री रीता शर्मा,ऊषा विद्यार्थी, विधान पार्षद प्रमोद चंद्रवंशी, विधायक संजय सिंह एवं भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश कुमार श्रीवास्तव “राजू” एवं प्रदेश पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से विजेता एवं उप-विजेता टीमों को दी जानेवाली ट्रॉफी का अनावरण किया।
उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार सरकार के मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल जी ने सभी खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं दी एवं आयोजन समिति के सभी पदाधिकारियों एवं भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ को बेहतर आयोजन हेतु अपनी अग्रिम बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित की।
साथ ही सभी खिलाड़ियों से बेहतर से बेहतर प्रदर्शन हेतु सभी टीमों के खिलाड़ियों को “खेलो भारत जीतों भारत” का नारा देकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने हेतु शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता का उद्घाटन 21 दिसंबर प्रातः 10 बजे भाजपा के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री दिलीप जायसवाल जी एवं खेल मंत्री श्री सुरेंद्र मेहता जी के द्वारा किया जाएगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच बिहार पिंक बनाम बिहार येलो के बीच खेला जाएगा।
इस अवसर पर प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा की भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ पूरे बिहार के सभी जिलों के महिला खिलाड़ियों हेतु ओपन ट्रायल रखा गया था जिसमे महिला खिलाड़ी की चयनित कर 9 टीमों की टीम गठित कर महिला क्रिकेट चैम्पियनशिप ट्रॉफी हेतु आपस में मुकाबला होगा जो टीमें बेहतर प्रदर्शन करेगी उसे चमचमाती ट्रॉफी की हकदार बनेगी। प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने सभी टीमों को बेहतर प्रदर्शन हेतु अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।