पटना, 23 नवंबर। ओपन माइंड ए बिरला स्कूल, दानापुर में आयोजित रंगारंग वार्षिकोत्सव के दौरान खेल के क्षेत्र में स्कूल का प्रतिनिधित्व करते हुए पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों ने सीबीएसई कलस्टर प्रतियोगिताओं में पदक जीते हैं।
सम्मानित होने वालों में पटना जिला जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने वाले जायद अंजार (कक्षा 3 सी), कांस्य पदक जीतने वाले अथराब वरेनयम (1 सी) और आरुष शर्मा (कक्षा 4 बी) ने शामिल हैं।
इसके अलावा गिरिडीह में आयोजित सीबीएसई जूडो चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली अराध्या शर्मा, सोहन कुमार और श्वेतांक, श्रेया सिंह, अमित कुमार, साव्या राय, काव्या सिंह और रणवीर कुमार को अतिथियों से सम्मानित कर मनोबल बढ़ाया।
समारोह का उद्घाटन पटना विश्वविद्यालय के कुलपति अजय कुमार सिंह, बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्षमृत्युंजय तिवारी और स्कूल के निदेशक अमन कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित और गुब्बारा उड़ा कर किया। सबों का स्वागत बुके, शॉल और मोमेंटो समर्पित कर स्कूल के प्राचार्य पलजिंदर पाल सिंह ने किया।
समारोह की शुरुआत छात्र व छात्राओं के स्वागत गान से हुआ। इसके बाद हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी और भारत के महान एथलीट मिल्खा सिंह की जीवनी पर आधारित कार्यक्रम को प्रस्तुत किया गया। साथ ही हॉकी को लेकर कई कार्यक्रम प्रस्तुत स्कूली बच्चों से सबों का मंत्रमुग्ध कर दिया।
छात्र-छात्राओं ने एकल नृत्य और सामूहिक नृत्य करके दर्शकों का मन लुभाया। कई छात्र – छात्राओं ने ड्रामा, नाटक प्रस्तुत करके समाज के लोगों को जागरूक किया। अनोखा भारत थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में पर्यावरण, हिंदू मुस्लिम एकता, देशभक्तों की वीरता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे संदेश संगीत और नाटक के माध्यम से छात्र-छात्राओं, छोटे छोटे बच्चों ने दिया। बच्चों ने योगा और जिम्नास्टिक के परफॉरमेंस को दिखा कर कार्यक्रम में उपस्थित सबों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।