बगहा, 18 अक्टूबर 2024: आज पश्चिम चंपारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग के सीनियर डिविजन 2024/25 के दूसरे मैच में अभिमन्यु क्रिकेट क्लब ने अरुण क्रिकेट क्लब को 1 विकेट से हराया। टॉस जीतकर अरुण क्रिकेट क्लब के कप्तान विनय साहनी ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया, लेकिन उनकी टीम सिर्फ 82 रन पर ऑल आउट हो गई।
अरुण क्रिकेट क्लब की ओर से विनय साहनी ने 40 गेंदों में 27 रन और अमन ने 19 गेंदों में 26 रन बनाए। दूसरी ओर, अभिमन्यु क्रिकेट क्लब के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। मोहम्मद औरंगजेब ने 5 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट और योगेश्वर ने 5 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिमन्यु क्रिकेट क्लब ने 1 विकेट खोकर 10.3 ओवर में 86 रन बनाकर जीत हासिल की। अभिमन्यु के सलामी बल्लेबाज सिब्लू ने 30 गेंदों में 40 रन बनाकर नॉट आउट रहे, जबकि बादल ने 29 गेंदों में 27 रन का योगदान दिया। इन दोनों ने मिलकर 80 रन की साझेदारी की, जिसने टीम की जीत को आसान बना दिया।
आज का ‘मैन ऑफ द मैच’ मोहम्मद औरंगजेब रहे, जिन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से मैच की दिशा बदल दी।
इस लीग में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। अगला मैच 19 अक्टूबर 2024 को मॉडर्न क्रिकेट क्लब का सामना अर्जुना क्रिकेट क्लब से होगा।