पश्चिमी चंपारण जिला क्रिकेट लीग का चौथा मैच आज द्रोणाचार्य क्रिकेट क्लब और पुलिस लाइन के बीच अभिमन्यु क्रिकेट क्लब के मैदान पर खेला गया। पुलिस लाइन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन टीम की बल्लेबाजी एक बार फिर कमजोर साबित हुई।
पुलिस लाइन की टीम ने 90 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। आशीष प्रेम ने 34 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, लेकिन उनके अलावा कोई और बल्लेबाज टिक नहीं सका। राहुल की घातक गेंदबाजी ने विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दिया, उन्होंने 8 ओवर में केवल 20 रन देकर 5 विकेट लिए।
द्रोणाचार्य क्रिकेट क्लब ने 91 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना विकेट खोए लक्ष्य को हासिल कर लिया। ओम कुमार सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 57 रन बनाए, जबकि आयुष कुमार ने 33 रन की पारी खेली।
राहुल कुमार को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।
कल का मैच बेतिया क्रिकेट क्लब और 11 स्टार क्रिकेट क्लब लौरिया के बीच खेला जाएगा, जिसमें सभी क्रिकेट प्रेमियों को उत्सुकता से इंतजार है।