अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में भोजपुर जिला शतरंज संघ द्वारा आयोजित सरत जैन स्मृति बिहार राज्य सब जूनियर शतरंज प्रतियोगिता में आज पांचवें चक्र की समाप्ति के उपरांत बालिकाओं में भोजपुर की अर्पित सिंह एवं बालकों में पटना के प्रत्यूष कुमार एवं अव्यय शर्मा तथा मुजफ्फरपुर के तेजस शांडिल्य पांच अंक लेकर संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे हैं।
आरा के मैना सुंदर धर्मशाला में चल रहे इस सबजूनियर शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज पांचवें चक्र में पटना के प्रत्यूष कुमार ने पटना के ही कार्तिकेय नंदन को प्रथम बोर्ड पर सफेद मोहरों से पराजित किया । वहीं दो नंबर बोर्ड पर मुजफ्फरपुर के तेजस शांडिल्य ने पटना के रायीर्थ वत्स को एवं तीसरे बोर्ड पर पटना के अव्यय शर्मा ने दरभंगा के जयेश मिश्रा को पराजित कर पांच अंकों के साथ अपने को संयुक्त रूप से शीर्ष पर स्थापित कर लिया है।4.5 अंकों के साथ किशनगंज की आयुष कुमार एवं पटना के अगस्त्य मित्तल संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर चल रहे हैं ।
वहीं बालिका वर्ग में खेले गए आज के मुकाबले में शीर्ष बोर्ड पर भोजपुर की शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी अर्पिता सिंह ने पटना की कृतिका रंजन को सफेद मोहरों से पराजित कर अपने को शीर्ष पर कायम कर लिया है । वहीं दो नंबर पर खेल रही दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी मुजफ्फरपुर की आद्या ने दरभंगा की मनीषा यादव को काले मोहरों से पराजित कर अपने को दूसरे स्थान पर स्थापित किया है। जबकि पटना की कृतिका रंजन, शालिनी श्रीवास्तव , मुजफ्फरपुर की नव्या गोयनका एवं भोजपुर की सिमरन कुमारी चार अंकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर चल रही हैं।
कल प्रतियोगिता के अंतिम दिन बालक वर्ग में दो एवं बालिका वर्ग में एक चक्र की बाजियां खेली जाएंगी। पुरस्कार वितरण कल अपराह्न 3 बजे किया जाएगा।