टी10 टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन बिहार के महासचिव ज्योति प्रकाश ने यह घोषणा की है कि बिहार टीम का अंतिम चयन 2nd सीनियर नेशनल चैंपियनशिप के लिए कर लिया गया है, जो 16 अक्टूबर 2024 से 19 अक्टूबर 2024 तक लखनऊ में आयोजित की जाएगी। चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी गई है और टीम से विजयी होकर लौटने की उम्मीद की जा रही है।
निम्नलिखित खिलाड़ियों का चयन बिहार टीम में किया गया है:
– प्रदीप केशरी (कप्तान)
– ऋषि राज (उप-कप्तान)
– बब्लू तिवारी
– मोहम्मद नईम (लल्लू)
– राहुल कुमार
– अतिश कुमार
– अभय यादव
– प्रहलाद कुमार
– विकास कुमार
– अमर कुमार
– विराट कुमार
– गुलशन कुमार (विकेटकीपर)
– नंद किशोर
– दिलीप कुमार (ऋषि)
सहायक स्टाफ:
– टीम मैनेजर: अमित सिंह
– टीम कोच: कवल किशोर सिन्हा
टीम के चयन पर एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को बधाई दी और चैंपियनशिप जीतकर आने की अग्रिम शुभकामनाएं दीं। महासचिव ज्योति प्रकाश ने उम्मीद जताई कि टीम लखनऊ में होने वाली इस प्रतिष्ठित में शानदार प्रदर्शन करेगी और चैंपियन बनकर लौटेगी।