सारण संघ के तत्वाधान में सोनपुर के डाकबगला मैदान पर कल आमंत्रण शिवा एंटरप्राइज़ सॉफ्टबॉल बालक प्रतियोगिता का आयोजन कल किया जाएगा इस प्रतियोगिता में बिहार के 6 जिले भाग लेगी. पटना, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सिवान, गोपालगंज की टीम भाग लेगी. इसकी जानकारी सारण के सचिव राम उदय यादव ने दी.
जबकि शिवा एंटरप्राइज के प्रोप्राइटर ब्रज किशोर प्रसाद ने संयुक्त रूप से दी प्रतियोगिता की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है प्रतियोगिता के संयोजक राष्ट्रीय खिलाड़ी मोनू कुमार जबकि सह संयोजक आदित्य कुमार को बनाया गया है।
विजेता टीम व उप विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ नगद राशि दी जाएगी, प्रतियोगिता में अंपायर की भूमिका विष्णु रंजन, राजीव रंजन, अविनाश कुमार जबकि स्कोरर अमित कुमार होंगे। कल प्रतियोगिता का उद्घाटन सॉफ्टबॉल संघ बिहार के अध्यक्ष गौतम कनोडिया करेंगे जबकि विशिष्ट अतिथि सहायक सचिव प्रमोद कुमार बिपिन कुमार करेंगे।