पटना : बिहार मॉडर्न पेंटाथलॉन एसोसिएशन के खिलाड़ी, बिहार के बेगूसराय जिला निवासी जतिन गौतम द्वारा मिस्र में दिनांक 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक आयोजित मॉडर्न पेंटाथलान ट्रायथल/बायथेल विश्व चैंपियनशिप 2024 में अंडर-19 आयु वर्ग में भारत को ट्रेल्थल इवेंट में सिल्वर और बायथेले में कांस्य पदक प्राप्त कर बिहार का नाम पूरे विश्व में रौशन करने का काम किया है।
इस अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री सतीश राजू जी ने कहा की मिस्र में आयोजित मॉडर्न पेंटाथलान ट्रायथल/बायथेल विश्व चैंपियनशिप में सिल्वर एवं कांस्य पदक जीत कर जतिन गौतम ने पूरे विश्व में बिहार का नाम रौशन किया है और यह हम सभी के लिए गर्व की बात है की बिहार के बेगूसराय जिला के रहने वाले खिलाड़ी ने मिस्र में आयोजित चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर मेडल जीतने का काम किया। साथ ही साथ श्री राजू ने कहा की जतिन गौतम के मेडल जीतने से बिहार के अन्य खिलाड़ियों का भी मनोबल बढ़ेगा और वो भी अपने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन कर देश विदेश में बिहार का नाम रौशन करेंगे।
इस मौके पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री सतीश राजू जी, बिहार मॉडर्न पेंटाथलॉन एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग कुमार, सचिव कनक कुमार, बाकिंपुर क्लब पटना के साचिब गोपाल खेमका, बाकिंपुर क्लब के निदेशक सह खेल प्रभारी डॉ संजय संथालिया, भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक धीरेंद्र सिन्हा, राजेश यादव , अंकुर वर्मा, राजीव रंजन यादव, मुकेश पासवान, विकाश सिंह आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान किया।