ग़रीब और किसान परिवार के क्रिकेटरों के लिए डीएलसीएल ने मुफ़्त आवासीय सुविधा एवं मुफ़्त प्रशिक्षण का समुचित व्यवस्था किया गया है।
डीएलसीएल ने एमसीए (मिशन क्रिकेटर्स एकेडमी) की स्थापना किया गया है जिसमे ग़रीब मेधावी खिलाड़ियों के लिये मुफ़्त आवासीय एवं प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। डीएलसीएल ने ग़रीब एवं किसान परिवार के खिलाड़ियों के लिये मुफ़्त आवासीय सुविधा के साथ मुफ़्त प्रशिक्षण का प्रावधान किया गया है।
डीएलसीएल चेयरमेन श्री गणेश दत्त ने जानकारी देते हुए बताया कि देश में कई ऐसे मेधावी क्रिकेटर्स हैं जिनके पास टैलेंट तो है लेकिन वह उच्च स्तरीय प्रशिक्षण पाएँ इसके लिए वह खर्च करने में सक्षम नहीं हैं जिसके कारण उनका क्रिकेटर बनने का सपना या तो अधूरा रह जाता या फिर टूट जाता है।
श्री दत्त ने बताया एमसीए (मिशन क्रिकेटर्स एकेडमी) में उच्य स्तरीय प्रशिक्षण के लिए अनुभवी कोच के साथ साथ आधुनिक उपकरणों का व्यवस्था किया गया है ताकि खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण मिल सके। खिलाड़ियों को ठहरने के लिए एक खिलाड़ी को एक बेड की व्यवस्था, खाने में संतुलित आहार, जिम की व्यवस्था, बोलिंग मशीन एवं कई अन्य आधुनिक उपकरणों का व्यवस्था किया गया है जो बिल्कुल मुफ़्त है, किसी भी खिलाड़ी से रहने के, खाने के, प्रशिक्षण, मैच एवं जिम के लिए कोई रक़म नहीं लिया जाएगा। इक्षुक खिलाड़ी जॉइन करने के लिए अपना बायोडाटा 9810288775 पर व्हाट्सप अथवा dlcloffice@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं।
ग़रीब मेधावी खिलाड़ियों को डीएलसीएल ने दिया बंपर उपहार
> मेधावी खिलाड़ियों को मुफ्त हॉस्टल सुविधा
> मेधावी इक्षुक खिलाड़ियों को मुफ्त आवासीय प्रशिक्षण।
> रहना, खाना, खेलना, अभ्यास, मैच, बोलिंग मशीन, जिम सुविधा एवं रात्रि अभ्यास बिल्कुल मुफ्त।