धनबाद क्रिकेट संघ ने रविवार को रणधीर वर्मा स्टेडियम स्थित डीसीए कार्यालय में एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया, जिसमें 15 स्कोररों ने भाग लिया। इस वर्कशॉप में स्कोररों को ऑनलाइन स्कोरिंग और लीनियर शीट पर स्कोरिंग की तकनीकों के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में स्टेट पैनल स्कोरर ज्ञान रंजन और दीपक कुमार ने स्कोरिंग की विधियों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने मैच की तैयारी से लेकर समाप्ति के बाद की प्रक्रियाओं तक स्कोररों को आवश्यक सावधानियों के बारे में बताया। इस दौरान, बीसीसीआई लेवल वन अंपायर नीरज पाठक ने क्रिकेट के नियमों की जानकारी साझा की, जो स्कोरिंग के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
जेएससीए के कार्यकारिणी सदस्य बिनय कुमार सिंह ने स्कोरिंग के क्षेत्र में करियर के अवसरों के बारे में बताया और कहा कि ऑनलाइन और लीनियर स्कोरिंग का ज्ञान प्राप्त करना बहुत आवश्यक है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले वर्ष धनबाद से तीन स्कोरर स्टेट लेवल की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं। अब स्थानीय मैचों में भी ऑनलाइन और लीनियर स्कोरिंग करना अनिवार्य कर दिया जाएगा।
वर्कशॉप में स्कोरिंग कमेटी के चेयरमैन सुनील कुमार सहित भागवत भारद्वाज, मयंक राज, सौरभ दुबे, सौरभ सिंह, धनंजय महतो, प्रिंस कुमार, ऋषभ कुमार साव, मिथुन कुमार और अन्य सदस्य उपस्थित रहे।