बिहार क्रिकेट में भीष्मपितामह के नाम से प्रसिद्ध क्रिकेट प्रशिक्षक अधिकारी एमएम प्रसाद का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से क्रिकेट प्रशिक्षुओं ने मनाया। क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ग्राउंड पर अधिकारी एमएम प्रसाद ने केक काटकर अपना 79वां जन्मदिन मनाया।
अधिकारी एमएम प्रसाद के जन्मदिन की बधाई देते हुए सरदार पटेल स्पोटर्स फाउंडेशन के महासचिव संतोष तिवारी ने बताया कि इनके जैसे शख्सियत का हमारे बीच गौरव की बात है। इनके दिशा—निर्देश में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बड़ी संख्या में क्रिकेटर टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं. इनमें मुख्य नाम सबा करीम, अमीकर दयाल, तरुण कुमार भोला, सुब्रतो बनर्जी और साबिर खान जैसे क्रिकेटर है जिन्होंने इनके सान्निध्य में बना क्रिकेट कॅरियर संवारा. वहीं वर्तमान में बिहार के विभिन्न टीमों में इनके तैयार किए गए बच्चे बीसीसीआई की चौखट पर दस्तख दे रहे हैं।
वहीं क्रिकेटप्रेमियों का कहना है कि क्रिकेट के प्रति इनका लगाव ही है की गंभीर बीमारी के बाद भी इन्होंने अपने प्रशिक्षुओं को अकेला नहीं छोड़ा। शारीरिक रूप से कमजोर होने के बाद भी प्रतिदिन सुबह—शाम इन्हें ग्राउंड में पाया जा सकता है. इतना ही नहीं अधिकारी एमएम प्रसाद खेल पत्रकार के रूप में भी अपनी अमिट छाप अपनी लेखनी से छोड़ी है।