पटना: बिहार दिव्यांग क्रिकेट डेवलपमेंट एसोसिएशन द्वारा 26 और 27 अक्टूबर को सदीसोपुर ग्राउंड में आयोजित दो दिवसीय टेस्ट मैच बारिश के कारण प्रभावित रहा, लेकिन बिहार ए टीम ने डीएलएस नियमों के तहत बढ़त बनाकर विजेता का खिताब अपने नाम किया।
बिहार ए टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 5 विकेट पर 327 रन बनाकर पारी घोषित की। अजय कुमार ने शानदार शतकीय पारी खेली, जिसमें उन्होंने 12 चौकों की मदद से नाबाद 109 रन बनाए। अन्य महत्वपूर्ण योगदान देने वाले बल्लेबाजों में अनंत कुमार (66), धर्मेंद्र कुमार (44) और श्यामजी पांडेय (नाबाद 50) शामिल रहे।
बिहार बी टीम जब जवाबी पारी में उतरी, तब बारिश के कारण खेल रुक गया, और उनकी पारी 4 विकेट पर 86 रन पर समाप्त हुई। राजनाथ कुमार (25), विकास (14) और दीपक कुमार (24) ने कुछ योगदान दिया। गेंदबाजी में अजय कुमार ने 2 विकेट चटकाए।
मैच का परिणाम ड्रॉ रहा, लेकिन बिहार ए की बढ़त के कारण उन्हें विजेता घोषित किया गया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अजय कुमार को दिया गया, जिसे बिहार दिव्यांग क्रिकेट डेवलपमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. अमितेश कुमार और संयुक्त सचिव अजय कुमार ने सम्मानित किया।
विजेता टीम को बिहार दिव्यांग क्रिकेट डेवलपमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अमितेश कुमार, संयुक्त सचिव अजय कुमार, सदस्य प्रभात कुमार, बिहार के कोच प्रवीण कुमार सिन्हा ने ट्रॉफी बिहार ए टीम को प्रदान किया।